अब 9 से 12 वीं तक शिक्षक के लिए भी होगी CTET परीक्षा
जैसा कि सबको पता है अनेक राज्यों जैसे बिहार, हरियाणा में पहले से ही चार स्तरों (प्राथमिक, जूनियर 9वीं-10वीं ,11वीं-12 वीं ) में BTET, STET और HTET परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
सुनने में आ रहा है कि ठीक उसी प्रकार CTET परीक्षा में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी।
संभावना जताई जा रहीं है कि अगस्त 2024 में होने वाली CTET परीक्षा में इसे लागू किया जा सकता है।
हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
आइये विस्तार से समझते हैं
तैयार किये गए प्रारूप के अनुसार माध्यमिक स्तर पर दो वर्गों में CTET होगा:
TGT स्तर (9वीं-10वीं): स्नातक + बी.एड
PGT स्तर (11वीं-12वीं): परास्नातक + बी.एड
इसके साथ ही, सेंट्रल लेवल पर TET चार स्तरों में विभक्त हो जाएगा:
जैसे-
PRT (प्राथमिक): पहली से पांचवीं कक्षा
उच्च प्राथमिक (जूनियर): छठी से आठवीं कक्षा
TGT (Trained Graduate Teacher): नौवीं से दसवीं कक्षा
PGT (Post Graduate Teacher): ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा
केंद्र सरकार के अधीन विद्यालयों जैसे- KVS, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए इसकी आवश्यकता होगी।
अनुमान है कि इसके बाद राज्य सरकारें भी चार स्तरों में पात्रता परीक्षा लेने लगेंगी।
CTET के स्तर में बदलाव का प्रभाव:
CTET का स्तर बदलने से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और विभिन्न राज्यों की शिक्षा नीतियों पर प्रभाव पड़ेगा।
शिक्षकों को अब चार स्तरों में योग्यता प्राप्त करनी होगी, जिससे शिक्षा क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।
यह बदलाव शिक्षकों के वेतन और सेवा शर्तों को भी प्रभावित कर सकता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
That is good information
जवाब देंहटाएं