इंदिरा गांधी नहर परियोजना
इंदिरा गांधी नहर परियोजना
इस परियोजना का प्रारम्भिक नाम राजस्थान नहर था 2 नवम्बर 1984 को इन्दिरा गाँधी के नाम पर इसका वर्तमान नाम इंदिरा गांधी नहर परियोजना रखा गया।
इसे जीवनगंगा या मरूगंगा भी कहा जाता हैं।
कंंवर सेन ने बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता के लिए पहली बार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रारुप तैयार किया ।
1953 में केन्द्रीय सिंचाई तथा नौवहन आयोग द्वारा परियोजना की प्रथम रिपोर्ट तैयार की गई जिसे विश्व बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
इस परियोजना का शुभारम्भ 31 मार्च 1958 को तत्कालीन गृहमंत्री गोविन्द वल्लभ पंत द्वारा किया गया।
19 दिसम्बर 1958 को राजस्थान नहर बोर्ड का गठन किया गया तथा इसका प्रथम अध्यक्ष कंवर सेन को बनाया गया।
इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम व्यास तथा सतलज नदी के संगम पर स्थित हरिके बैराज (फिरोजपुर,पंजाब) से होता है।
इस नहर की कुल लम्बाई 649 किलोमीटर है (हरिके बैराज फिरोजपुर (पंजाब) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक)
इसमें 204 किलोमीटर राजस्थान फीडर की लम्बाई है जो हरिके बैराज से मसीतावली (हनुमानगढ़) तक है।
मसीतावली से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक राजस्थान मुख्य नहर है जो 445 किलोमीटर लम्बी है इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का अंतिम बिन्दु (जीरो प्वाईंट) गडरा रोड़ बाड़मेर है।
मोहनगढ़ (जैसलमेर) से गडरा रोड़ तक "बाबा रामदेव" उपशाखा निकाली गई है।
राजस्थान फीडर राजस्थान नहर को जलापूर्ति करती है राजस्थान फीडर की लम्बाई 204 किलोमीटर है जो तीन राज्यों से होकर गुजरती है।
(1) राजस्थान में 34 किलोमीटर
(2) हरियाणा में 19 किलोमीटर
(3) पंजाब में 151 किलोमीटर
इससे 19.63 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होती हैं।
इसकी वितरण प्रणाली की कुल लंबाई 9413 किलोमीटर है।
कंवरसेन लिफ्ट नहर IGNP की सबसे लम्बी लिफ्ट नहर 151.64Km हैं।
इंदिरा गांधी नहर विभाग के अनुसार लिफ्ट नहरों की कुल लंबाई 1495.45Km हैं।
यह भारत की सबसे लंबी नहर हैं।
इंदिरा गांधी नहर राजस्थान से 14 जिलों जैसे हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,अनुपगढ़, चुरू, झुंझुनूं,सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर,फलौदी, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर , बालोतरा, बाड़मेर को पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें