4 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद अब चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम ITEP (इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) की शुरुआत हो चुकी है।

यह प्रोग्राम 4 वर्षीय बीएड का स्थान लेगा।

इसके तहत 6100 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

NTA पुरे देश भर के 178 शहरों में CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा।

NTA ने इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 है।

योग्यता - इंटर पास/अपेयरिंग
आयु सीमा - कोई बाध्यता नहीं

ऑनलाइन आवेदन शुल्क
Gen. -1200 Rs
EWS/OBC - 1000 Rs
SC/ST/PH- 650 Rs

प्रवेश परीक्षा की तिथि- 12 जून 2024

पाठ्यक्रम -(Syllabus)
General Test: General Knowledge, Current Affairs, General
Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning, Logical and Analytical Reasoning 

Teaching Aptitude: Topics related to the teaching of science, 
Arts, Mathematics, Performing Arts, Languages, etc.

प्रवेश परीक्षा का माध्यम -
परीक्षा 13 अलग-अलग भाषाओं में ली जायेगी जो निम्न है - हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, असमिया, पंजाबी, गुजराती, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, मलयालम,मराठी, तमिल, तेलगु
अभ्यर्थी इनमें से कोई एक भाषा का चुनाव कर सकता है।

प्रवेश परीक्षा का प्रारूप
👇👇👇👇



UPPCS, TGT, PGT, LT, GIC प्रवक्ता, RO/ARO, CTET, UPTET, UPPET निश्चित सफलता के लिए परीक्षा दृष्टि की पुस्तकें पढ़ें।
ये पुस्तके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम प्राप्त हो सकती हैं।
नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें- 9369470010











Complete Geography subjects notes kit For NET JRF and Assistant professor
इसमें 40 Booklets or 4 practice books है। इन नोट्स को ही अच्छे से पढ़ना है। अलग से बुक पढ़ने की आवश्यकता नही है। बार बार नोट्स और प्रेक्टिस बुक का रिवीजन करें।
जेआरएफ के बाद , किसी भी विश्वविद्यालय में PhD मे ज्वाइन होने के बाद 42000/माह  (5 वर्ष के लिए)  स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। और आगे की अच्छी पढ़ाई कर सकते है।
ये नोट्स घर पर प्राप्त हो जायेंगे । 
समय समय पर Dr kangas sir भी गाइड करेंगे। 
कॉल कर सकते है किसी भी तरह की जानकारी के लिए और नोट्स प्राप्त करने के लिए।
94603373729414889039










प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।