अब ऑफलाइन मोड में होगी UGC- NET की परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए 6 साल बाद पुनः इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड में कराने का निर्देश दिया है।
इसके लिए परीक्षा सम्पन्न कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आवेदन फॉर्म 10 मई रात 11:50 तक भर सकते हैं।
इस बार ओएमआर शीट पर ऑफलाइन (पेन-पेपर) मोड में 16 जून को परीक्षा होगी।
एनटीए ने नोटिस, इन्फॉर्मेशन बुलेटिन और एप्लिकेशन फॉर्म तीनों रविवार को जारी कर दिया है।
आवेदन शुल्क 11 से 12 मई रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन में सुधार 13 से 15 मई रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा बाद में जारी की जायेगी।
परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा।
यूजीसी नेट आंसर-की,रिस्पॉन्स शीट जारी करने की तिथि NTA द्वारा बाद में जारी की जायेगी।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये हैं।
नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि एक अभ्यर्थी के लिए एक ही आवेदन फॉर्म जमा किया जाएगा अगर आपने एक से ज्यादा फॉर्म भरा, तो सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे।
इस बार 83 विषयों की परीक्षा एक साथ एक दिन ही होगी जो अपने आप में बहुत अहम है।
बताया जा रहा है कि यूजीसी नेट ऑनलाइन एग्जाम में केंद्र पर धांधली के आरोपों की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए यूजीसी नेट जून ऑफलाइन कराने पर विचार किया गया है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2018 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में एनटीए की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
अब चार साल के स्नातक वाले विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे
यूजीसी ने नेट में दो बड़े बदलाव किये हैं ये बदलाव नेट जून 2024 की से लागू होंगे।
यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि पहला बदलाव यह है कि जो अभ्यर्थी चार साल के ग्रेजुएशन या आठ सेमेस्टर का यूजी कोर्स कर रहे हैं और अंतिम साल या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वह भी शामिल हो सकते हैं।
दूसरा यह है कि जो अभ्यर्थी चार साल का ग्रेजुएशन कर रहे हैं वे किसी भी विषय में नेट परीक्षा दे सकते हैं।
वहीं सत्र 2024-25 से पीएचडी प्रवेश के लिए भी नेट स्कोर का उपयोग किया जायेगा।
Complete Geography subjects notes kit For NET JRF and Assistant professor
इसमें 40 Booklets or 4 practice books है। इन नोट्स को ही अच्छे से पढ़ना है। अलग से बुक पढ़ने की आवश्यकता नही है। बार बार नोट्स और प्रेक्टिस बुक का रिवीजन करें।
जेआरएफ के बाद , किसी भी विश्वविद्यालय में PhD मे ज्वाइन होने के बाद 42000/माह (5 वर्ष के लिए) स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। और आगे की अच्छी पढ़ाई कर सकते है।
ये नोट्स घर पर प्राप्त हो जायेंगे ।
समय समय पर Dr kangas sir भी गाइड करेंगे।
कॉल कर सकते है किसी भी तरह की जानकारी के लिए और नोट्स प्राप्त करने के लिए।
9460337372, 9414889039
नया बैच प्रारम्भ हो रहा है एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 9919805789, 8707711417
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें