LT ग्रेड व GIC प्रवक्ता परीक्षा पर विशेष जानकारी
जैसा कि आपको पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को पिछले ही वर्ष शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ पदों यथा- प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एल०टी० ग्रेड),खण्ड शिक्षा अधिकारी के रिक्त पदों के लिए अधियाचन प्राप्त हो चुका है। शासन से अनुमति मिलते ही आयोग विज्ञापन जारी करेगा। एक विज्ञप्ति में आयोग द्वारा यह बताया गया है कि शासन स्तर से समकक्षता के निर्धारण के पश्चात् उपरोक्त पदों के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। आयोग द्वारा रिवाइज परीक्षा कैलेन्डर जारी किया जाना है जिसमें समीक्षा अधिकारी पुनर्परीक्षा ,UPPCS प्री परीक्षा व अन्य परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित होंगी। LT ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा के बारे में- परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम परीक्षा योजना परीक्षा हेतु 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला एक प्रश्न-पत्र होगा जिसका प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। उक्त प्रश्न-पत्र निम्नलिखित 02 भागों में विभक्त होगाः प्रथम भाग (1)- सामान्य अध्ययन :- 30 प्रश्न (वस्तुनिष्ठ प्रकारक) द्वितीय भाग (2)— मुख्य विषय:- 120 प्रश्न (वस्तुनिष्ठ प्रकारक) कुल प्रश