बौद्धिक सम्पदा अधिकार से जुड़े परीक्षोपयोगी तथ्य
बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual property Right)
बौद्धिक संपदा (आईपी) मानव मस्तिष्क की गैर-भौतिक रचनाओं से संबंधित संपत्ति अधिकारों के एक समूह को संदर्भित करता है।
इन अधिकारों में आविष्कारकों और रचनाकारों के लिए विभिन्न प्रकार की सुरक्षा शामिल है।
आईपीआर के प्रकार-
(1) कॉपीराइट
(2) ट्रेडमार्क
(3) भौगोलिक संकेत
(4)पेटेंट
(5) डिजाइन
आईपीआर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और निकाय-
(1) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ):-
(2) बुडापेस्ट संधि
(3) मारकेश समझौता
(4) ट्रिप्स समझौता
भारत में कानूनी प्रावधान:-
(1) कॉपीराइट अधिनियम, 1957
(2) ट्रेड मार्क्स अधिनियम, 1999
(3) पेटेंट अधिनियम, 1970
(4) डिजाइन अधिनियम, 2000
(5) माल के भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें