भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त तेवर,हाई लेवल मीटिंग बुलाई
मुख्यमंत्री ने आज सुबह लखनऊ में जनता दरबार लगाया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
छात्रों ने प्रदेश में 2018 से अबतक के अनेक विभागों में रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने तथा सुचितापूर्ण, पारदर्शितापूर्वक परीक्षा कराने की मांग की।
जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई हैं।
जिसमें विभिन्न भर्ती आयोगों के बड़े पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कयास लगाया जा रहा है कि इन पदाधिकारियों के साथ भर्ती से जुड़े रिकॉर्ड और अबतक उसपर हुए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे।
संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री कुछ सख्त एक्शन लेने वाले हैं।
इन भर्तियों पर प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया:-
राजकीय महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर
Lt ग्रेड शिक्षक
GIC प्रवक्ता
प्राइमरी/जूनियर शिक्षक
लेखपाल
UPSI/UPP
खंड शिक्षा अधिकारी
वन दारोगा/वनरक्षक
लोवर PCS
प्रधानाचार्य माध्यमिक विद्यालय
परिवहन निरीक्षक
जे. ई.
गन्ना पर्यवेक्षक
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें