LT ग्रेड शिक्षक व GIC प्रवक्ता भर्ती को लेकर नया अपडेट


बहुप्रतिक्षित LT ग्रेड शिक्षक और GIC प्रवक्ता की भर्ती को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है।

पिछले कई सालों से आयोग और शासन के हीला -हवाली के चक्कर में अभ्यर्थियों को समय का नुकसान और ओवर ऐज की समस्या देखने को मिल रही है।

जिससे युवाओं में काफ़ी रोष है इसका परिणाम हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है।

आपको बता दें कि 2018 के बाद प्रदेश में LT ग्रेड शिक्षक की भर्ती नहीं हुई हैं वहीं GIC प्रवक्ता के लिए 2020 के बाद कोई भर्ती नहीं हुई है।

एक सूचना मिली है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के 2427 राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता के साढ़े तीन हजार से अधिक (3661) रिक्त पदों को माध्यमिक शिक्षा विभाग को लौटा दिया है। आयोग ने सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति से पहले ऑनलाइन अधियाचन भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शैक्षिक अर्हता की समकक्षता स्पष्ट करने को कहा है। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एलटी ग्रेड के 3341 और प्रवक्ता के 320 पदों पर भर्ती के लिए आयोग को भेजा गया था, नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

नियमावली मे संसोधन के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी इसलिए इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

इस बीच शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ गई है। वर्तमान में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के दस हजार से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं।

पिछले साल नवनिर्मित 88 राजकीय स्कूलों में पदसृजन का प्रस्ताव भी शासन के विचाराधीन है।

इन पदों की मंजूरी मिलने के बाद संख्या में और वृद्धि होगी।

अगर शासन स्तर पर तेजी से काम होता है तो जुलाई या अगस्त में विज्ञापन देखने को मिलेगा।

हाल ही में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा जारी संसोधित कैलेंडर में पांच परीक्षा की तिथियां आरक्षित की गई है।

ऐसे में यदि विज्ञापन तय समय से पूर्व में आता है तो आरक्षित तिथियों में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता,TGT, PGT, NET बैच प्रारम्भ
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें- 9919805789,8707711417
परीक्षा दृष्टि की बुक ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये परीक्षा दृष्टि ऐप डाउनलोड करें ऐप Open करें Books पर क्लिक कर आर्डर करें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें।
या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।

पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇



नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।