UP TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर नया अपडेट
आपको बता दें की अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी के 4136 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। इसकी परीक्षा दो सालों से लंबित है।
ऐसे में अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मंडल बार बार चयन आयोग और सरकार से अन्य खाली पड़ी सीटों को इस भर्ती में शामिल करने की मांग कर रहा है।
छात्रों का कहना है कि सरकार ने 2022 में भर्ती का विज्ञापन निकाला और अभी तक परीक्षा नहीं करा पाई ऐसे में 2022 से अब तक रिक्त हो चुके टीजीटी, पीजीटी के सीटों को भी 2022 के भर्ती में जोड़ा जाय।
जबकि सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
चयन आयोग के पदाधिकारीयों की बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि 2022 की भर्ती में नए पद नहीं जोड़े जायेंगे।
फिलहाल चयन आयोग दो सालों से लंबित असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी, पीजीटी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में लगा है।
इधर अभी तक चयन आयोग में स्थायी अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति नहीं हो पाई है और जबतक अध्यक्ष व परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति नहीं होगी तबतक परीक्षा कराना संभव ही नहीं है इसलिए इन परीक्षाओं में विलम्ब हो रहा है।
बीते कुछ महीनों पहले आयोग में सदस्यों और सचिवों के साथ- साथ आयोग से जुड़े कानूनी, कोर्ट केस को देखने के लिए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।
पेपर तैयार करना, सेंटर निर्धारित करना, नकलविहीन परीक्षा कराना ये सभी आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती है।
इधर केवल टीजीटी, पीजीटी के अभ्यर्थियों की संख्या 13 लाख है ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी, पीजीटी में कौन सी परीक्षा पहले सम्पन्न होगी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
चूंकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों की संख्या टीजीटी, पीजीटी के अभ्यर्थियों की तुलना में कम है इसलिए आयोग पहले इस परीक्षा को सम्पन्न कराना चाहेगा।
टीजीटी, पीजीटी में अभ्यर्थियों संख्या अधिक है इसलिए आयोग को पेपर प्रिंटिंग, परीक्षा सेंटर के निर्धारण, पारदर्शिता को लेकर मजबूत तैयारी करनी होगी।
परीक्षा एक से अधिक दिन में या शिफ्ट में भी करानी पड़ सकती है।
योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता,TGT, PGT, NET बैच प्रारम्भ
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें- 9919805789,8707711417
परीक्षा दृष्टि की बुक ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये परीक्षा दृष्टि ऐप डाउनलोड करें ऐप Open करें Books पर क्लिक कर आर्डर करें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें।
या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें