उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सामान्य अध्ययन (G.S.) का पेपर अक्सर गेम चेंजर (game-changer) साबित होता है।
क्योंकि अपने विषयों में सभी परीक्षार्थी कॉमन होते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर का मतलब ही होता है सब्जेक्ट स्पेस्लिस्ट इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में वही अभ्यर्थी सफल होता है
क्योंकि अपने विषयों में सभी परीक्षार्थी कॉमन होते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर का मतलब ही होता है सब्जेक्ट स्पेस्लिस्ट इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में वही अभ्यर्थी सफल होता है
जिसने सामान्य अध्ययन के पेपर में अच्छा स्कोर किया हो और सही रणनीति से इसमें 70–80%+ स्कोर किया जा सकता है। नीचे मैं आपको प्रैक्टिकल + परीक्षापरक रणनीति बता रहा हूँ
1️⃣ पहले पेपर के सिलेबस को अच्छे से समझिए-
GS में आमतौर पर सबसे ज़्यादा प्रश्न Polity + History + Geography + Current Affairs से आते हैं।
1️⃣ पहले पेपर के सिलेबस को अच्छे से समझिए-
GS में आमतौर पर सबसे ज़्यादा प्रश्न Polity + History + Geography + Current Affairs से आते हैं।
जिन अभ्यर्थियों के ये टॉपिक तैयार हैं समझो उसके G.S. में 70% मार्क्स तैयार है क्योंकि कंप्यूटर पर्यावरण, शिक्षण और शोध यह चारों टॉपिक को प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा आने पर पढ़ता/देखता है और ये चारों ऐसे टॉपिक हैं जिसमें अभ्यर्थियों के पास पूर्व ज्ञान नहीं होता है अथवा कम होता है।
इसलिए अभ्यर्थियों को इस 30% अंक दिलाने वाले टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लेना है जिससे G.S. में आपके ठोस अंक प्राप्त हो। और परीक्षा की रेस में आप आगे निकल जाएं।
2️⃣ GS में अंक (Marks) क्यों कटते हैं?
सामान्य अध्ययन के पेपर में अंक/नंबर कटने के कुछ प्रमुख कारण है जैसे- ओवरथिंकिंग, बिना रिवीजन, Current Affairs ज़्यादा पढ़ना, Static G.S. पर कम फोकस आदि।
3️⃣ GS में अंक (Marks) कहाँ कटते हैं?
GS में कुछ Keywords होते हैं और ये Keyword Power बहुत बड़ा हथियार है।
जैसे परीक्षाओं में आपने देखा होगा अक्सर कुछ इस प्रकार के कीबोर्ड वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।
2️⃣ GS में अंक (Marks) क्यों कटते हैं?
सामान्य अध्ययन के पेपर में अंक/नंबर कटने के कुछ प्रमुख कारण है जैसे- ओवरथिंकिंग, बिना रिवीजन, Current Affairs ज़्यादा पढ़ना, Static G.S. पर कम फोकस आदि।
3️⃣ GS में अंक (Marks) कहाँ कटते हैं?
GS में कुछ Keywords होते हैं और ये Keyword Power बहुत बड़ा हथियार है।
जैसे परीक्षाओं में आपने देखा होगा अक्सर कुछ इस प्रकार के कीबोर्ड वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।
जैसे- (1) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/सही नहीं (सत्य है/असत्य है) है।
(2) निम्नलिखित को अवरोही/ आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(3) कई प्रश्न तो सिर्फ एक शब्द पर टिके होते हैं:
उदाहरण:- “मुख्यतः”, “केवल”, “सर्वप्रथम”, “न्यूनतम”, “संवैधानिक”
परीक्षा हाल में प्रेशर के दौरान अभ्यर्थी इन कीवर्ड पर ध्यान नहीं देता और जल्दबाजी में आसान उत्तर गलत कर बैठता है।
अच्छा स्कोर करने के लिए Golden Rule:-
👉 GS में वही आगे निकलता है
जो कम पढ़कर ज़्यादा revise करता है। इसलिए ज्यादातर revise पर फोकस करें।
👉 10-12 किताबों को एक बार पढ़ने की बजाय एक किताब को 10-12 बार पढ़ें।
👉 लगातार टेस्ट देते रहें क्योंकि युद्ध से पहले हर योद्धा अपने अपने कौशल और तैयारी का परीक्षण करता रहता है और अंततः विजयी होता है।
👉 अगर आपने सिलेबस के अनुसार शॉर्ट नोट्स तैयार किया है तो सबसे अच्छी बात है।
👉 अगर आपके पास सिलेबस के अनुसार सामान्य अध्ययन के स्टडी मैटेरियल नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप G.S. फैक्ट्री प्रयागराज वाली नोट्स ले कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
👉 आपकी सामाजिक व्यस्तता (जैसे- शादी विवाह अन्य समारोह) व आकस्मिक व्यस्तता के टाइम को छोड़कर आपकी परीक्षा के लिए बस अब 2 महीने शेष रह गए हैं। इसलिए क्या पढ़ना है क्या छोड़ना है पर टाइम वेस्ट किए बिना कोई एक अच्छा स्टडी मैटेरियल उठाइए और उसे कई बार रिवाइज कर डालिए।
इंतजार अब खत्म हुआ!
उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए G.S. फैक्ट्री प्रयागराज का अपडेटेड नोट्स अब ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध है।
अभ्यर्थीगण निर्धारित शुल्क जमा करके नोट्स ऑनलाइन PDF में तथा हार्ड कॉपी कोरियर द्वारा अपने बताये गए पते पर प्राप्त कर सकते हैं।
नोट- अभी GS 1st पेपर का नोट्स उपलब्ध है विषयों के नोट्स के बारे में जल्द ही जानकारी दी जायेगी।
परीक्षा से एक माह पूर्व यानी 18-19 मार्च को G.S. फैक्ट्री प्रयागराज द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के नोट्स से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है.
👇👇👇👇👇👇👇
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तैयारी हेतु नोट्स व टेस्ट सीरीज प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
👇👇👇👇👇👇
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
👇👇👇👇
अजीमुथ संस्थान की बुक अथवा नोट्स डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
कुशीनगर के साथ अब हाटा में भी शक्ति सर के मार्गदर्शन में करें NET, TGT, PGT, TET, CTET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।
अधिक जानकारी के लिए 9839445099 पर कॉल करें।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
फ्री नोट्स, NCERT पुस्तकों के पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें