क्या होता है मौसम मानचित्र?
प्राचीन काल से ही मौसम का अध्ययन मानव का विषय वस्तु रहा है। अन्वेषण युग मे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम के अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा। तभी भूगोलवेत्ताओं ने मौसम का अध्ययन मानचित्रण और पूर्वानुमान करना प्रारंभ कर दिया था। आज वर्तमान समय में तकनीकी विकास के कारण मौसम का अध्ययन करना और भी आसान हो गया है। नई तकनीकों के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान लगाने में आशातीत प्रगति हुई है। मौसम मानचित्र क्या है? (What is weather maps?) मौसम मानचित्र के विषय मे जानने से पहले हमें मौसम के बारे में जानना चाहिए। साधारण शब्दों में वायुमंडल की अल्पकालिक अवस्था को मौसम कहा जाता है। यह स्पष्ट है कि मौसम वायुमंडल की क्षणिक दशा को कहते हैं। जी०टी० ट्रीवार्था के अनुसार- "किसी स्थान की अल्पावधिक वायुमंडलीय दशाओं के सम्पूर्ण योग को मौसम कहते हैं जो दैनिक अनुभव को प्रदर्शित करता है।" पीटरसन के अनुसार- " वायुमंडल की क्षणिक तात्कालिक अथवा वायुमंडलीय दशाओं के अल्पकालिक योग को मौसम कहते हैं।" मौसम मानचित्र(Weather maps) पृथ्वीतल के किसी भाग या क