अब एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में प्री के बाद मुख्य परीक्षा होगी।
एकल परीक्षा के माध्यम से होने वाली भर्तियों में पारदर्शिता को लेकर आ रही समस्या की आशंका को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने यह तय किया है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए एकल परीक्षा नहीं होगी, बल्कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से भर्तियां की जाएंगी। अभी तक एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए भर्ती एकल परीक्षा के माध्यम से होती थी। मार्च-2018 में आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसमें एकल परीक्षा के माध्यम से भर्ती की गई थी। जिसमें पारदर्शिता भंग होने के गंभीर आरोप लगे थे इसमें हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर आउट होने के आरोप लगे थे,जिसकी जांच STF को सौंपी गई थी STF ने प्रेस संचालक और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया था। विवाद के कारण आयोग ने हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट रोक दिया था विवाद के वर्ष भर बाद जब एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल की तो आयोग ने दोनों विषयों के परिणाम जारी किए। नए भर्ती विज्ञापन के संदर्भ में - आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए लगभग 6 हजार पदों पर पिछले वर्ष ही अधियाचन प्राप्त हो चुका