संदेश

एलटी (LT) ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2025 पाठ्यक्रम (Sllyebus)

चित्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 जुलाई 2025 तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा को ध्यान में रखकर आयोग की ऑफिशियल सिलेबस नीचे दिया गया है। अभ्यर्थी गण इस सिलेबस को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। ♦️💥एक आवश्यक सूचना💥♦️ G.S. फैक्ट्री प्रयागराज द्वारा जल्द ही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रिलिम्स परीक्षा के लिए नए सिलेबस के अनुसार टेस्ट सीरीज और नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए वाट्सएप लिंक से जुड़ सकते हैं। 👇👇👇👇👇👇👇 https://chat.whatsapp.com/BczzxALJKS8C9YyLUATYgF?mode=r_c एलटी ग्रेड की प्री परीक्षा में 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन से तथा 120 प्रश्न क्रमशः 60+60 प्रश्न दो विषयों के (उदहारण- भूगोल 60, नागरिक शास्त्र 60 = 120 प्रश्न) होंगे। अर्थात इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए विषयगत सिलेबस इस प्रकार है- सामान्य अध्ययन का पाठ्यक्रम (1) भारत का इतिहास एवं भारतीय र...