भूगोल किसे कहते हैं? (भूगोल का अर्थ एवं परिभाषा)
भूगोल का अर्थ:- भूगोल यूनानी (ग्रीक) भाषा के शब्द Geo+Graphien से मिलकर बना है। जिसमें Geo का अर्थ पृथ्वी तथा Graphien का अर्थ वर्णन होता है। भूगोल की परिभाषा: - भूगोल भूतल की क्षेत्रीय विभिन्नताओं का वह अध्ययन है जिसके अंतर्गत भूमि उपयोग, उद्योग,जनसंख्या आदि का अध्ययन किया जाता है। आसान शब्दों में कहें तो भूगोल मानव और पर्यावरण के बीच अन्तर्सम्बन्धों का अध्ययन है। वर्तमान समय मे जिस भूगोल का अध्ययन-अध्यापन किया जाता है वह मौलिक रुप से विगत दो सौ वर्षों में यूरोपीय देशों जर्मनी,फ्रांस,ब्रिटेन आदि में विकसित विज्ञान है जो यूरोपीय प्रभुत्व के प्रसार के साथ-साथ विश्व में फैलता गया। इसके पहले प्राचीन काल में भारत,चीन,मिस्र,यूनान,रोम,अरब आदि कई देशों में भौगोलिक ज्ञान का प्रारंभ में विकास हुआ किंतु एक विज्ञान के रूप में भूगोल का अध्ययन उन्नीसवीं शताब्दी से प्रारंभ हुआ जब इसे एक स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता मिली। भूगोल को एक अलग अध्ययन के रूप में स्थापित करने का श्रेय प्रसिद्ध यूनानी विद्वान इरैटोस्थनीज को जाता है जिन्होंने भूगोल के लिये सर्वप्रथम ज्योग्राफिका शब्द का प्रयोग