अब UP PET की तर्ज पर केंद्र में होगी CET की परीक्षा।


अब केंद्र सरकार एक ऐसी योजना लाने जा रही है जिसमे ग्रुप बी और सी के पदों के लिए एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया जाएगा यह प्रक्रिया बिल्कुल UPPET परीक्षा के जैसे ही होगी बशर्ते इसमे कुछ नियम और कायदे उससे अलग होंगे।
आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं-

अगले साल से ग्रुप - बी और सी पदों के लिए कॉमन टेस्ट होगा

केंद्र की ग्रुप व सी पदों की भर्ती के लिए सिर्फ एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होगा

CET परीक्षा स्कोर 3 साल के लिए वैध होगा। प्रतिवर्ष इसकी दो बार परीक्षाएं होगी।

केंद्र सरकार ने दिसंबर, 2020 में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना की थी।
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) अगले साल से केंद्र के ग्रुप बी और सी के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से भर्ती परीक्षाएं शुरू करेगा

शुरुआत मई-जून में स्नातक स्तर के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से हो सकती हैं। ये परीक्षाएं देश के 117 जिलों के एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों में होंगी।

इसमें सभी जिला मुख्यालय कवर होंगे। CET परीक्षा स्कोर के आधार पर केंद्र, राज्य सरकारें तथा सार्वजनिक उद्यम और निजी क्षेत्र भी भर्तियां कर सकेंगे। CET परीक्षा स्कोर 3 साल के लिए वैध होगा। प्रतिवर्ष इसकी दो बार परीक्षाएं होगी। 

यह परीक्षाएं अभी तक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन जैसी अलग-अलग एजेंसियों के जरिए होती हैं। 

NRA के सूत्रों के मुताबिक, CET के सिलेबस, एग्जाम स्कीम, फीस, नॉर्मलाइजेशन के बारे में विशेषज्ञ परामर्श कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

CET की परीक्षाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के परीक्षण का काम भी अंतिम चरण में है। NRA ने रेलवे बोर्ड, बैंकिंग संस्थान और सेवा चयन आयोग से इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है।

पिछले महीने संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में एजेंसी ने बताया था कि CET के आयोजन की उसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लेकिन तीनों स्तरों (10वीं, 12वीं और स्नातक) पर एक साथ CET आयोजित करने में उसे पहली बार में आवेदकों की बहुत बड़ी संख्या को संभालना होगा। इसके बाद समिति ने ग्रेजुएट लेवल की CET से शुरूआत करने की सिफारिश की है।

 NRA जब तक CET शुरू नहीं कर रहा है तब तक कमेटी ने रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश की है। ताकि आवेदकों को 100-200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र मिल जाए। बैंकिंग भर्ती एजेंसी से भी कहा है कि वो एक बार में अपनी सवा लाख की परीक्षार्थी क्षमता में बढ़ोतरी करें।

NRA के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी अलग-अलग एजेंसियां 50 से अधिक परीक्षा आयोजित कराती हैं। नोटिफिकेशन से लेकर चयन प्रक्रिया में 12-18 महीने लग जाते हैं। एक कॉमन टेस्ट से यह गैप कम होगा। 

उदाहरण के लिए बीते 5 वर्षों में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सात नोटिस के जरिए सी- ग्रुप के 2,83,747 पदों की रिक्तियों के लिए परीक्षाएं कराई। इनमें से 1,43,034 पदों की भर्ती हुई, जबकि 1,40,713 पदों के लिए प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है।


प्रयागराज का सबसे बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म परीक्षा दृष्टि लेकर आया है RO/ARO,APS के लिये अधिकारी बैच। 
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परीक्षा दृष्टि के यूट्यूब चैनल पर पूर्व के डेमो क्लास देख सकते हैं।

डेमो क्लास विषय- (भूगोल)

डेमो क्लास (1)
👇👇
डेमो क्लास (2)
👇👇
डेमो क्लास (3)
👇👇

डेमो क्लास (4)
👇👇


परीक्षा दृष्टि RO/ARO,APS डेमो क्लास विषय - (हिंदी)

डेमो क्लास (1)
👇👇

डेमो क्लास (2)
👇👇

डेमो क्लास (3)
👇👇


डेमो क्लास (4)
👇👇


परीक्षा दृष्टि RO/ARO,APS डेमो क्लास विषय - (इतिहास)

डेमो क्लास (1)
👇👇

डेमो क्लास (2)
👇👇


डेमो क्लास (3)
👇👇


परीक्षा दृष्टि RO/ARO,APS डेमो क्लास विषय - (भारतीय राजव्यवस्था)

डेमो क्लास (1)
👇👇


डेमो क्लास (2)
👇👇


डेमो क्लास (3)
👇👇


डेमो क्लास (4)
👇👇


परीक्षा दृष्टि RO/ARO,APS डेमो क्लास विषय - (विज्ञान)

डेमो क्लास (1)
👇👇

डेमो क्लास (2)
👇👇

डेमो क्लास (3)
👇👇


डेमो क्लास (4)
👇👇



परीक्षा दृष्टि RO/ARO,APS डेमो क्लास विषय - (अर्थशास्त्र)

डेमो क्लास (1)
👇👇


उत्तर प्रदेश पी सी एस मेंस परीक्षा में निश्चित सफलता पाने के लिये मणि सर के कुशल मार्गदर्शन में जुड़ें मणि सर क्लासेज से।


पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇



नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।