अब आधार कार्ड की तरह बनेगा 'अपार कार्ड'
स्कूल से लेकर कालेज तक के छात्रों पास अब आधार कार्ड के अलावा एक और विशिष्ट पहचान आइडी होगी।
जिसका नाम अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) रखा गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर छात्र के लिये वन नेशन वन स्टूडेंट के तर्ज पर विशेष आईडी बनाने की योजना बनाई है।
इसे छात्रों के आधार नम्बर से भी जोड़ा जाएगा।
अपार आईडी कार्ड 12 अंकों का होगा जिसमे छात्र का पूरा नाम,पता,जन्मतिथि,फोटो के साथ बच्चों के खेलकूद की गतिविधियां,छात्रवृत्ति पुरस्कार, एजुकेशन लोन आदि की पूरी जानकारी रहेगी।
भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि इसमे छात्रों के माता पिता के सहमति की आवश्यकता होगी।
इसके लिए उनके माता-पिता की सहमति लेने का कार्य स्कूल स्तर पर शुरू हो गया है।
सहमति के बाद इसे सेंट्रल यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट एंड इंफॉर्मेशन फॉर एजुकेशन प्लस पोर्टल पर अपलोड करना स्कूल की जिम्मेदारी होगी।
सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि इसका डाटा गोपनीय रहेगा और केवल सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।
सहमति देने वाले अभिभावक इसे कभी भी वापस ले सकते है।
खास बात यह है कि स्कूल बदलने से इसपर कोई फर्क नही पड़ेगा।
इसका नम्बर आधार की तरह ही यूनिक होगा जिसका उपयोग भविष्य में बच्चे को हर जगह करना अनिवार्य हो जाएगा।
दिल्ली के स्कूलों में इसपर कार्य शुरू हो गया है।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें