संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UGC ने नेट/पीएचडी को लेकर किया बड़ा बदलाव

चित्र
यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन) ने हाल ही में 28 मार्च को बड़ा बदलाव करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर के आधार पर पीएचडी में प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी है। यूजीसी काउंसिल की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 एवं यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी गई है। जून, 2024 से नेट क्वालिफाइड नेट पर्सेंटाइल के आधार पर अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य होंगे। श्रेणी-1: अधिकतम नेट पर्सेंटाइल अर्जित करने वाले अभ्यर्थी सहायक प्रोफेसर एवं जेआरएफ के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। इन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू देना होगा श्रेणी-2: मध्यम पर्सेंटाइल वाले सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे। श्रेणी-3: लेकिन सबसे कम पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार सिर्फ प्रवेश के लिए योग्य होंगे। यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी दाखिले के लिए श्रेणी-2 व श्रेणी-3 के अभ्यर्थियों के नेट पर्सेंटाइल को 70 फीसदी वेटेज में बदला जाएगा। वहीं, इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। इन दोनो

PGT से इंटरव्यू (साक्षात्कार) हटाने को लेकर विशेष सूचना

चित्र
हाल ही में नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की भर्ती और सेवा शर्तों से संबंधित नियमावली जारी किया है। आयोग ने भर्ती को लेकर कुछ बदलाव किये हैं। जैसे TGT, PGT अध्यापक भर्ती में उम्र सीमा को घटा दिया है पहले UP TGT, PGT में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष थी  जिसे अब घटाकर न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से अधिकतम उम्र 40 वर्ष कर दिया गया है। चयन आयोग का गठन हो चुका है सभी सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो चुकी है। हाल ही में चयनबोर्ड के गेट पर पुराने बोर्ड को बदलकर चयन आयोग का नया बोर्ड लगा दिया गया है। इंटरव्यू (साक्षात्कार) के विषय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक  सूचना वायरल की जा रही है कि आयोग ने PGT भर्ती से इंटरव्यू समाप्त कर दिया है जबकि आयोग ने स्पष्ट रूप से कहीं भी PGT से इंटरव्यू को समाप्त करने की बात नहीं की है। अगर आगे चलकर इंटरव्यू समाप्त होता भी है तो पुरानी भर्ती विज्ञापन पर इसका असर नहीं होगा। आयोग के निर्देश संख्या 14 (5) में लिखी बातों को सोशल मीडिया पर

इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की भर्ती

चित्र
इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार समेत अनेक पदों के लिए अधियाचन प्राप्त हो चुका है जिसमे समीक्षा अधिकारी के 311 पद सहायक समीक्षा अधिकारी के 100 पद शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के 1416 पद हैं जिसमे वर्तमान में 1105 समीक्षा अधिकारी कार्यरत हैं 311 पद अभी भी रिक्त हैं। वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी के 468 पद हैं जिसमें 368 सहायक समीक्षा अधिकारी वर्तमान में कार्यरत हैं तथा 100 पद रिक्त हैं जिनके लिए विज्ञापन जारी होना है। इन पदों के लिए विज्ञापन कभी भी जारी किया जा सकता है योग्यता - आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर साइंस में O लेवल या CCC का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। तथा साथ में अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए। आयु सीमा- उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में

INS कोलकाता आखिर क्यों चर्चा में है?

चित्र
INS कोलकाता के चर्चा का कारण 06 मार्च को अदन की खाड़ी से गुजर रहे बारबाडोस के ध्वज वाले बल्क करियर एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस पर अदन से लगभग 55 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में एक ड्रोन के जरिये मिसाइल हमला किया गया। इसके बाद जहाज पर आग लग गई और चालक दल के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे चालक दल को जहाज छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी बीच समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात आईएनएस कोलकाता को सूचना मिली, जिस पर भारतीय युद्धपोत  घटनास्थल पर पहुंचा। युद्धपोत ने अपने हेलीकॉप्टर और नौकाओं का उपयोग करके एक भारतीय नागरिक सहित 20 चालक दल के सदस्यों को लाइफ बेड़ा से बचाया। जहाज की चिकित्सा टीम ने घायल चालक दल को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता दी तथा गंभीर रूप से घायल कर्मियों सहित बचाए गए दल को INS कोलकाता के जरिये जिबूती ले जाया गया। इसे मैपिंग के सहारे इस प्रकार समझ सकते हैं:- INS कोलकाता से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य:-   INS कोलकाता मुंबई मझगांव डॉकयार्ड में बना एक स्वदेशी युद्धपोत है। इसका नाम पश्चिम बंगाल की राजधानी व देश के महानगर कोलकाता के नाम पर रखा गया ह

CTET परीक्षा 7 जुलाई को, आवेदन शुरू।

चित्र
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने CTET परीक्षा 2024 के लिये आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 07/03/2024 से शुरू हो गई है आवेदन की अंतिम तिथि-02/04/2024 तक है। आवेदन शुल्क:- सामान्य/ओबीसी के लिये आवेदन शुल्क  एक पेपर के लिये- 1000 रुपये दोनों पेपर के लिये- 1200 रुपये ST/SC व अन्य के लिये आवेदन शुल्क एक पेपर के लिये- 500 रुपये दोनों पेपर के लिये- 600रुपये परीक्षा के संदर्भ में:- CTET की परीक्षा 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को सम्पन्न होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 19वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटीईटी की आधिकारिक   वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर उपलब्ध है। उपर्युक्त वेबसाइट से बुलेटिन और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in/ के माध्यम से ऑनल

इंदिरा गांधी नहर परियोजना

चित्र
इंदिरा गांधी नहर परियोजना इस परियोजना का प्रारम्भिक नाम राजस्थान नहर था 2 नवम्बर 1984 को इन्दिरा गाँधी के नाम पर इसका वर्तमान नाम इंदिरा गांधी नहर परियोजना रखा गया। इसे जीवनगंगा या मरूगंगा भी कहा जाता हैं। कंंवर सेन ने बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता के लिए पहली बार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रारुप तैयार किया ।  1953 में केन्द्रीय सिंचाई तथा नौवहन आयोग द्वारा परियोजना की प्रथम रिपोर्ट तैयार की गई जिसे विश्व बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना का शुभारम्भ 31 मार्च 1958 को तत्कालीन गृहमंत्री गोविन्द वल्लभ पंत द्वारा किया गया। 19 दिसम्बर 1958 को राजस्थान नहर बोर्ड का गठन किया गया तथा इसका प्रथम अध्यक्ष कंवर सेन को बनाया गया।   इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम व्यास तथा सतलज नदी के संगम पर स्थित हरिके बैराज (फिरोजपुर,पंजाब) से होता है। इस नहर की कुल लम्बाई 649 किलोमीटर है (हरिके बैराज फिरोजपुर (पंजाब) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक)  इसमें 204 किलोमीटर राजस्थान फीडर की लम्बाई है जो हरिके बैराज से मसीतावली (हनुमानगढ़) तक है।  मसीतावली से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक राजस्थान मुख्

अब 9 से 12 वीं तक शिक्षक के लिए भी होगी CTET परीक्षा

चित्र
जैसा कि सबको पता है अनेक राज्यों जैसे बिहार, हरियाणा में पहले से ही चार स्तरों (प्राथमिक, जूनियर 9 वीं -10वीं ,11 वीं -12 वीं ) में BTET, STET और HTET परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। सुनने में आ रहा है कि ठीक उसी प्रकार CTET परीक्षा में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी।  संभावना जताई जा रहीं है कि अगस्त 2024 में होने वाली CTET परीक्षा में इसे लागू किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आइये विस्तार से समझते हैं तैयार किये गए प्रारूप के अनुसार माध्यमिक स्तर पर दो वर्गों में CTET होगा: TGT स्तर (9वीं-10वीं): स्नातक + बी.एड PGT स्तर (11वीं-12वीं): परास्नातक + बी.एड इसके साथ ही, सेंट्रल लेवल पर TET चार स्तरों में विभक्त हो जाएगा: जैसे- PRT (प्राथमिक): पहली से पांचवीं कक्षा उच्च प्राथमिक (जूनियर): छठी से आठवीं कक्षा TGT (Trained Graduate Teacher): नौवीं से दसवीं कक्षा PGT (Post Graduate Teacher): ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा केंद्र सरकार के अधीन विद्यालयों जैसे- KVS, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्