UGC ने नेट/पीएचडी को लेकर किया बड़ा बदलाव
यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन) ने हाल ही में 28 मार्च को बड़ा बदलाव करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर के आधार पर पीएचडी में प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी है। यूजीसी काउंसिल की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 एवं यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी गई है। जून, 2024 से नेट क्वालिफाइड नेट पर्सेंटाइल के आधार पर अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य होंगे। श्रेणी-1: अधिकतम नेट पर्सेंटाइल अर्जित करने वाले अभ्यर्थी सहायक प्रोफेसर एवं जेआरएफ के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। इन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू देना होगा श्रेणी-2: मध्यम पर्सेंटाइल वाले सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे। श्रेणी-3: लेकिन सबसे कम पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार सिर्फ प्रवेश के लिए योग्य होंगे। यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी दाखिले के लिए श्रेणी-2 व श्रेणी-3 के अभ्यर्थियों के नेट पर्सेंटाइल को 70 फीसदी वेटेज में बदला जाएगा। वहीं, इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। इन दोनो