LT ग्रेड व GIC प्रवक्ता भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण सूचना
महत्वपूर्ण सूचना: LT ग्रेड & GIC लेक्चरर परीक्षा 2025 हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इस परीक्षा कैलेंडर में कुछ तिथियां आरक्षित की गई है इन आरक्षित तिथियों में खंड शिक्षा अधिकारी, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती जीआईसी प्रवक्ता समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन संभावित है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एलटी ग्रेड व जीआईसी प्रवक्ता शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किसी दो लगातार पढ़ने वाली तिथियां में आयोजित होगी। एलटी ग्रेड,जीआईसी प्रवक्ता शिक्षक भर्ती के लिए संभावित परीक्षा तिथियाँ इस प्रकार हैं - • प्रारंभिक परीक्षा: 26 & 27 जुलाई 2025 • मुख्य परीक्षा: 2 & 6 नवम्बर 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में आयोग विज्ञापन जारी कर सकता है। नोट: यह तिथियाँ अनुमानित हैं, आधिकारिक नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें। इस शिक्षक भर्ती में प्री से मेंस के बीच लगभग 3 महीने का अंतराल होगा। अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव:- 👉 इन तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी का रोडमैप बनाएं। 👉 समय प्रब...