केरल का अरलम वन्यजीव अभयारण्य चर्चा में क्यों?
अरलम वन्यजीव अभ्यारण्य ✴️ चर्चा में क्यों?✴️ हाल ही में, संदिग्ध माओवादियों ने चवाची क्षेत्र के पास, केरल के अरलम वन्यजीव अभयारण्य में वन निगरानीकर्ताओं पर हमला किया। ✴️अरलम वन्यजीव अभयारण्य के बारे में✴️ अरलम वन्यजीव अभयारण्य केरल का सबसे उत्तरी वन्यजीव अभयारण्य (कन्नूर जिले में) है। ✴️क्षेत्रफल:✴️ इसका क्षेत्रफल 55 वर्ग किमी है और यह पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढलान पर स्थित है। ✴️स्थापना:✴️ इसकी स्थापना 1984 में इरिट्टी के पास मुख्यालय के साथ की गई थी। अभयारण्य वायनाड-ब्रह्मगिरि, वायनाड के उत्तरी ढलानों, कर्नाटक के ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य और कूर्ग के जंगलों से घिरा है, जिसकी सबसे ऊंची चोटी कट्टी बेट्टा है। चींकानी नदी इस वन्यजीव अभयारण्य से होकर बहती है। ✴️वनस्पति:✴️ आम,सिनामोमम,होपिया परविफ्लोरा,लार्जस्ट्रोमिया लांसोलाटा,जाइलियाक्सिलोकर्प,मैलोटस,फिलीपिनेंसिस आदि। ✴️जीव-जंतु:✴️ हिरण, सूअर, हाथी, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, विभिन्न प्रकार की गिलहरियां आदि। पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: