RO/ARO 2023-24 प्री परीक्षा के लिए बेहतर रणनीति


जैसा की आप सबको विदित है RO/ARO (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फ़रवरी 2024 को होना तय हैं।

अक्टूबर - नवम्बर बीत चुका है इस लिहाज से अब आपके पास सिर्फ 2 महीने है, इन महीनों में ऐसा क्या किया जाए जिससे आपकी सफलता आकार ले सके।

इसके लिए आपको एक स्ट्रेटजी बताई जा रही है तो निश्चित तौर पर नए तैयारी करने वाले और पहले से तैयारी में लगे दोनों लोगों के लिए समान रूप से फायदेमंद सिद्ध होगी।

सबसे पहले आपको परीक्षा का पैटर्न बता दें हालांकि यह सब चीजें आपको पता है फिर भी एक बार अवश्य देख लें।

इसकी प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे-

(1) प्रथम प्रश्न पत्र -140 प्रश्न सामान्य अध्ययन 
(2) द्वितीय प्रश्न पत्र - 60 प्रश्न सामान्य हिंदी

हर प्रश्न का मार्क्स एक है और इस एग्जाम में आयोग की सभी परीक्षाओं की तरीके 1/3 माइनस मार्किंग लागू है।

यह तो हो गया प्रारंभिक परीक्षा का एक ओवरव्यू
अब आते हैं कि सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रत्येक section की तैयारी कैसे की जाए।

तो इसके लिए हम लोग विषय वार चीजों को डिस्कस करते हैं ताकि आपको एक सधी हुई रणनीति प्राप्त हो।

बात करते हैं भूगोल विषय कि तो आपको पता होना चाहिये भूगोल विषय से 20 से 25 प्रश्न तो हर परीक्षाओं में सामान्यतः पूछे जाते हैं इसमे भी पूछे जायेंगे।

भूगोल में भारत का भूगोल और विश्व के भूगोल के आर्थिक पहलुओं से जुड़े प्रश्न को समसामयिक घटनाओं से जोड़कर प्रश्न पूछा जाता है।

चूंकि भूगोल इतिहास की तरह फैक्ट आधारित विषय नही है यह फैक्ट के साथ साथ कॉन्सेप्ट आधारित विषय है इस लिये इसे कभी भी रटने का प्रयास न करें।

भूगोल में प्रश्नो को समझने प्रयास करें।

बात करें बुक कि तो कॉन्सेप्ट के लिये विश्व भूगोल की बुक वर्ल्ड ज्योग्राफी एन एक्सरसाइज वर्क बुक तथा फैक्ट के लिये वाणी प्रकाशन की विश्व भूगोल सही रहेगा।

वाणी प्रकाशन की बुक उत्तर प्रदेश में लगभग हर जगह मिल जायेगी क्योकि यह प्रयागराज से प्रकाशित होती है।

वर्ल्ड ज्योग्राफी एन एक्सरसाइज वर्क बुक जयपुर से प्रकाशित होती है इस लिये उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ही मिलेगी तथा ऑनलाइन अमेजन व फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जायेगी।

इन बुक के साथ 6 से 12 तक भूगोल की NCERT लेना न भूलें यह आने वाले प्रश्नो को कवर करने में मदद करेगा।

बात करें इतिहास विषय की तो प्रारंभिक परीक्षा में 140 प्रश्नों में इतिहास के प्रश्नों की संख्या 18 से 24 के आस पास रहती है अर्थात इतिहास पर अच्छे से ध्यान देना होगा।

इतिहास विषय फैक्ट पर आधारित है इसमे सन(जैसे - ईश्वी/ईशा पूर्व), स्थान का नाम आदि रटना होता है इस लिये इसका बार बार रिवीजन करके अच्छी तैयारी की जा सकती है।

इतिहास की बुक की बात की जाए तो इसमे
●एंसिएंट हिस्ट्री- एसके पांडे/परीक्षा वाणी 
●मिडिवल हिस्ट्री- एसके पांडे/परीक्षा वाणी 
●मॉडर्न हिस्ट्री- स्पेक्ट्रम मॉडर्न हिस्ट्री बाइ राजीव अहीर

■इंग्लिश मीडियम वाले एशिएंट हिस्ट्री और मिडिवल हिस्ट्री के लिए "पूनम दलाल दहिया" टाटा मैकग्रा पब्लिकेशन की बुक्स ले लें और मॉडर्न हिस्ट्री के लिए स्पेक्ट्रम से पढ़ाई करें।

एक बात को समझिये जो गलतियां आप लोग इतिहास में कर रहे हैं वह नहीं करनी है। 

वह गलतियां क्या है वह गलती यह है कि मान लेते हैं इतिहास में 22 प्रश्न आए 18 प्रश्न साधारण होंगे जो आपने अच्छे से देखे होंगे और पढ़े होंगे लेकिन 4 प्रश्न इतिहास में हमेशा से ऐसे आएंगे जो आपने कभी पढ़े नहीं होंगे ,पढ़े भी होंगे तो बहुत ध्यान नहीं दिया होगा।

अब हम लोग गलती क्या करते हैं हम 18 प्रश्नों को छोड़ कर के जो यह चार से पांच प्रश्न बिल्कुल नए या कठिन स्तर के होते हैं इनके पीछे लग जाते हैं और खोजते रहते हैं कि यह किन किताबों से आए हैं फिर उसी किताबों की खोज में चल पड़ते हैं।

आप "10 किताबों से नहीं बल्कि एक किताब को 10 बार पढ़िए" इसलिए आपका मुख्य फोकस 90% जो प्रश्न आपने पहले से पढ़ रखे हैं 
अगर वह एग्जाम में आते हैं तो वह गलत ना हो इस बात पर आपका ज्यादा फोकस होना चाहिए।

पॉलिटी या राजव्यवस्था को अगर देखा जाय तो यह एक ऐसा खंड है जहां से कोई प्रश्न गलत नहीं होना चाहिए।

हालांकि पिछले 2 वर्षों के पेपर अगर आप आयोग के देखेंगे तो आयोग इसमें दो से तीन प्रश्न अनुच्छेद के अंदर के सेक्शन के पूछ रहा है।

जिसको याद करना बहुत कठिन होता है लेकिन फिर भी अगर इस खंड से 15 प्रश्न आते हैं तो आप मेहनत करके 13 प्रश्न ठीक कर लेते हैं। 

इसलिए इस विषय में कोई प्रश्न गलत नहीं करना है।
बात करें पॉलिटी/राज्यव्यवस्था की तो इस विषय की एक बहुत प्रचलित किताब है "लक्ष्मीकांत" लेकिन इस किताब के साथ समस्या यह है कि यह किताब थोड़ी मोटी है।

इसलिए जिन्होंने पहले से पढ़ रखी है उनके लिए तो ठीक है जो अभी बिगनर्स है उनका बहुत समय चला जाएगा तो उनके लिए सलाह है अगर वह किताब से पढ़ते हैं तो वह अनुच्छेद 1 से लेकर 51 तक ,राष्ट्रपति ,संसद ,केंद्र राज्य संबंध,कैग महान्यायवादी, सीबीसी, पंचायती राज ,संविधान संशोधन ,यह चैप्टर लक्ष्मीकांत से पढ़ ले।

और बाकी के चैप्टर आप परीक्षा वाणी की किताब से कवर कर ले इससे आपका समय भी व्यर्थ नहीं होगा और महत्वपूर्ण चैप्टर आप डिप्ली कवर भी कर लेंगे।

इकोनॉमिक्स यानी अर्थव्यवस्था की बात करें तो यह एग्जाम का ऐसा सेक्शन है जहां पर आप लोग सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन में रहते हैं कि क्या पढ़े और कहां से पढ़ें।

इकोनॉमिक्स के दो पार्ट होते हैं स्टेटिक और डायनामिक । 

स्टैटिक वाला पार्ट जो बेसिक इकोनॉमिक्स है वह , और डायनामिक करंट से जोड़कर और दोनों से ही प्रश्न आते हैं।

र्थात अगर अर्थशास्त्र में 15 के आसपास प्रश्न आएंगे तो पांच से छह प्रश्न करंट से जुड़कर आएंगे 8 से 9 प्रश्न स्टेटिक  इकोनॉमिक्स या बेसिक इकोनॉमिक्स से आएंगे।

अगर बात करें इकोनॉमिक्स की बुक की तो करंट की इकोनॉमिक्स तो समसामयिकी से कवर हो जाएगा लेकिन बेसिक इकोनॉमिक्स के लिए आप लोग परीक्षा वाणी की अर्थशास्त्र की किताब या प्रतियोगिता दर्पण का अर्थव्यवस्था वाला अतिरिक्तांक खरीद सकते हैं।

प्रतियोगिता दर्पण का अर्थव्यवस्था वाला अतिरिक्तांक इंग्लिश मीडियम वालों के लिए भी उपलब्ध है इंग्लिश मीडियम वाले अगर इकोनॉमिक्स की बुक लेना चाहते हैं तो रमेश सिंह की इकोनॉमिक्स की बुक ले सकते हैं।

अगर बात की जाय हिंदी की तो केवल हिंदी से 60 प्रश्न आते हैं।
हिंदी की भूमिका प्री और मेंस दोनों एग्जाम में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
प्री परीक्षा के लिए बुक की बात की जाये तो PN पाण्डेय की सामान्य हिंदी इसके लिए सबसे बेस्ट हैं।
कम समय में अच्छी तैयारी के लिए परीक्षा दृष्टि की हिंदी वाली प्रेक्टिस सेट सबसे अच्छा हैं।

यूपी स्पेशल का भी खास रोल रहता हैं इस पेपर में इस लिए इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता सामान्यतः प्री परीक्षा में यूपी की संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल, प्रमुख लोकगीत, जनसंख्या नगरीकरण जैसे टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं इसे तैयार करने के लिए परीक्षा वाणी की यूपी स्पेशल वाली बुक ले सकते हैं।

कोई भी विषय हो उन सब के साथ आपको प्रिवियस ईयर पेपर की पीडीऍफ़ निकाल कर अपने पास रख लेना हैं।
साथ में प्रेक्टिस सेट के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करना हैं।


पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।