Speed Test GEOGRAPHY (31)
टेस्ट सीरीज के क्रम में यह 31 वाँ टेस्ट है पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
आइये आज के प्रश्नों को देखते हैं-
Q1:- हरियाली (Haryali) एक नई योजना है-
(a) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
(b) बंजर भूमि के विकास के लिए
(c) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
(d) गोचर भूमि के विकास के लिए
उत्तर-(b)
व्याख्या : हरियाली (Haryali) योजना बंजर भूमि के विकास के लिए जल संग्रहण से संबंधित विकास योजना है।
इसका उद्देश्य जल संरक्षण और वृक्षारोपण करके पर्यावरण को हरा भरा बनाना है।
Q2:- प्रमाणित बीज के थैलों पर प्रयोग किए जाने
वाले टैग का रंग है-
(a) बैंगनी
(b) नीला
(c) सफेद
(d) सुनहरा पीला
उत्तर - (b)
व्याख्या : प्रमाणित बीज के पैकिंग थैले पर नीले रंग का टैग लगाया जाता है।
इसे आधार बीज से उत्पादित किया जाता है। निर्धारित मानकों पर उपयुक्त होने पर प्रमाणीकरण संस्था इसे जारी करती है।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य:-
प्रजनक बीज के पैकिंग थैले पर सुनहरे रंग का टैग लगाया जाता है।
यह बीज उत्पादन का मूल स्रोत होता है तथा यह अनुसंधान केंद्रों व कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किया जाता है।
आधार बीज के पैकिंग थैले पर सफेद रंग का टैग लगाया जाता है।
प्रमाणीकरण संस्था की देख- रेख में प्रजनक बीज से आधार बीज तैयार किया जाता है।
Q3:- भारत का "ओशनिक नेशनल पार्क" स्थित है-
(a) सुंदरबन
(b) चिल्का झील
(c) निकोबार आइसलैंड
(d) कच्छ
उत्तर - (d)
व्याख्या : भारत का ‘ओशनिक नेशनल पार्क' (समुद्रीक राष्ट्रीय उद्यान)कच्छ की खाड़ी, गुजरात में अवस्थित है।
यह एक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है।
Q4:- 'पेगिंग' किस फ़सल की एक लाभकारी प्रक्रिया है-
(a) गन्ना की
(b) शकरकंद की
(c) मूंगफली की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
व्याख्या : 'पेगिंग' (Pegging) मूंगफली की फसल के लिए एक लाभकारी प्रक्रिया है।
इसमें परागण के बाद फूल के अवशेष भाग के आधार से पेग (Peg) निकलकर जड़ की तरह नीचे की ओर मुड़कर जमीन के भीतर वृद्धि करता है।
Q5:- निम्न में से कौन एक भारत की सबसे पुरानी तेलशोधन इकाई है?
(a) हल्दिया
(b) डिगबोई
(c) मथुरा
(d) कोयली
उत्तर-(b)
व्याख्या : असम में स्थित डिगबोई भारत की सबसे पुरानी तेल शोधन इकाई है।
यहां तेल शोधन का कार्य वर्ष 1901 में प्रारम्भ हुआ था।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें