UPPSC का संसोधित कैलेंडर जारी,PCS की अक्टूबर तथा RO की परीक्षा दिसम्बर में होगी।
            उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार UPPCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को तथा RO/ARO 2023 प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को सम्पन्न होगी। आयोग ने अपने संसोधित कैलेंडर में पांच तिथियां अन्य परीक्षाओं के लिए आरक्षित की हैं। आरक्षित तिथियां इस प्रकार हैं - 21-07-2024 06-08-2024 10-11-2024 08-12-2024 15-12-2024 उक्त आरक्षित तिथियों में GIC प्रवक्ता, LT ग्रेड शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन संभावित है। उपरोक्त पदों के लिए आयोग को अधियाचन पूर्व में ही प्राप्त हो चुका है। विज्ञापन जारी करने के लिए आयोग को शासन की अनुमति का इंतजार है। शासन की अनुमति मिलते ही आयोग इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा और आरक्षित तिथियों में परीक्षाएं आयोजित करेगा। आयोग की विज्ञप्ति :-             योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्त...