माईनस मार्किंग वाले परीक्षाओं पर सटीक एवं कारगर रणनीति।


माईनस मार्किंग वाले परीक्षाओं को पास करने हेतु कारगर रणनीति।

मित्रो अगर आप माईनस मार्किंग वाले परीक्षाओं जैसे UPSC, UPPSC, UPSSSC,SSC, बैंक ,रेलवे आदि द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके मन मे कुछ सवाल होगें।

जैसे:-

★माइनस मार्किंग से कैसे निपटा जाए?
★कैसे प्रश्न अटेंड किए जाएं?
★मेरिट क्या जाने की संभावना है?

माइनस मार्किंग से कैसे निपटा जाए?

जैसा कि आपको पता है परीक्षाओं में 1/3 तथा 1/4 माइनस मार्किंग है यह माइनस मार्किंग कई अच्छे पढ़े लिखे लोगों का खेल खराब कर देती है।

इसलिए सबसे ज्यादा चिंता यहीं पर आकर होती है, कम करें तो मेरिट से बाहर होने का डर रहता है ज्यादा करने पर माइनस मार्किंग लगने का डर रहता है। 

इसलिए सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन यहीं पर है, इससे बचने के लिए पेपर को कुछ इस तरीके से सॉल्व करना होगा:-

(1) पेपर के पहले 50 मिनट में उन प्रश्नों को सॉल्व करें जिनमें आप 100% sure हैं, अगर यह संख्या भगवान के आशीर्वाद से सौ के आसपास रह रही है तो आप आगे बिल्कुल प्रश्न ना करें क्योंकि इन प्रश्नों में आप 100% sure हैं और आप का स्कोर अर्थात सही प्रश्नों की संख्या 100 है इसमें से दो चार गलत भी होंगे तो भी आप के 95 प्लस रहेंगे।

(2)अब दूसरी प्रोबेबिलिटी देखिए- मान लेते हैं पहले 50 मिनट में आपने 100% sure वाले प्रश्न करें और आपका स्कोर 70 से 90 के बीच में आ रहा है तो आपको जाहिर है और प्रश्न अटेंड करने होंगे फिर अगले 15 मिनट उन प्रश्नों को देखें जिनमें आप दो विकल्प निकालने की स्थिति में है ऐसे प्रश्नों को जरूर सॉल्व करें। अगर अब आपके द्वारा हल किए गए प्रश्नों की संख्या 115 से 120 पहुंच रही है तो आप यहां पर रुक सकते हैं क्योंकि इसमें 70% प्रश्न वह हैं जिनमें आप 100% sure थे और 30% प्रश्न वह है जिनमें आप आधे -आधे पर थे।

(3) अब आते हैं तीसरी स्टेज पर- आपने शुरुआत के 50 मिनट में वह प्रश्न करें जिनमें आप 100% निश्चित है अगले 15 से 20 मिनट में आपने वह प्रश्न करें जिनमें आप दो विकल्प में कन्फ्यूजन में है और इन सबके बावजूद आपके द्वारा किए गए हल प्रश्नों की संख्या 105-110 से आगे नहीं गई तो आप को तीसरे राउंड में जो 15 मिनट बचे हैं उसमें उन प्रश्नों की ओर जाना चाहिए जिनमें आप एक विकल्प निकाल ले रहे हो अर्थात तीन विकल्पों में कन्फ्यूजन में हैं यह डैमेज कंट्रोल की स्थिति होती है क्योंकि अगर आपने पूरे प्रश्नों में से सिर्फ 105- 110 प्रश्न किए हैं जिनमें 30% प्रश्न आधे आधे वाले हैं तो माइनस मार्किंग निकालने के बाद हो सकता है स्कोर कम हो जाए, इसलिए तीसरे राउंड की तरफ जाना मजबूरी होगी।

पूरी रणनीति को ऐसे समझिये:-

(1) फर्स्ट राउंड 50 मिनट-100% sure वाले करे।

(2) सेकंड राउंड 15- 20 min - 2 विकल्पों अर्थात 50-50 वाले प्रश्न करे।

● और इन सब के बावजूद भी प्रश्न 105 -110 तक पहुंच रहे हैं तो

(3) थर्ड राउंड-20 मिनट 3 विकल्पों में confusion वाले

तीनों राउंड में प्रश्नों को सॉल्व करने में लगा समय-90 मिनट( बचे 30 मिनट में सारे गोले भर लीजिए)



कैसे प्रश्न अटेंड किए जाएं?

यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कुछ लोग कम प्रश्न करके अच्छा स्कोर कर लेते हैं कुछ ज्यादा प्रश्न करने के बाद कम स्कोर ही कर पाते हैं।

यह निर्भर करता है कि आपके प्रश्नों के उत्तर देने की शुद्धता कितनी है।

जिस प्रश्न को पहली बार देखा/सुना है जिसके उत्तर आपको बिल्कुल ठीक तरह से नही आते उसे किसी भी दशा में नही छूना है।

याद रहे येसे ही प्रश्न सिलेक्शन से बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

(नोट- यह सिर्फ सलाह है क्योंकि पेपर का स्तर कैसा रहेगा उस पर यह पूरी रणनीति निर्भर करेगी इसलिए पेपर वाले दिन पेपर को देख कर इस बात का फैसला आपको करना होगा)

मेरिट क्या जाने की संभावना है?

किसी भी पेपर के होने से पहले मेरिट इत्यादि की चर्चा करना सही नहीं होता है ना ही करनी चाहिए फिर भी सरल और कठिन प्रश्नों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है।

जैसे आसान प्रश्नों की संख्या अधिक हो तो मेरिट अधिक जाने की सम्भावना रहती है।

और दूसरी बात जब पद की संख्या कम हो तो मेरिट अधिक जाना स्वभाविक है।

सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये वेबसाइट :- 
www.bhugolvetta.blogspot.com को निरन्तर देखते रहें।


अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो 


हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।


अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:-9628625577






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।