Speed Test Geography {भूगोल}
Q1:- निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(b) मेथेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
उत्तर-(c)
उपर्युक्त विकल्प में क्लोरीन ग्रीन हाउस गैस नहीं है। प्रमुख ग्रीन हाउस गैसें कार्बन डाइऑक्साइड (CO,), कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO2), मेथेन(CH4), नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरो फ्लोरो कार्बन (CFC), हाइड्रोफ्लोरो
कार्बन (HFC) है। यद्यपि ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करने की क्षमता क्लोरो फ्लोरो कार्बन में सर्वाधिक है, परंतु भूमंडलीय तापन के लिए मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड उत्तरदायी है क्योंकि विभिन्न ग्रीन हाउस गैसों में इसकी मात्रा सर्वाधिक है यह एक भारी गैस है यह पार्थिव विकिरण के लिए वायुमंडल की अपारगम्यता को बढ़ाती है।
Q2:- न्यू इंग्लैंड औद्योगिक प्रदेश स्थित है-
(a) ग्रेट ब्रिटेन में
(c) कनाडा में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
उत्तर-(b)
न्यू इंग्लैंड औद्योगिक क्षेत्र संयुक्त राज्य अमेरिका का एक गत्यात्मक औद्योगिक प्रदेश है। यद्यपि यहां बड़े पैमाने पर औद्योगिक विविधता है, लेकिन यहां वस्त्र उद्योग और चमड़ा उद्योग बहुत विकसित अवस्था में है।
Q3:- रूर औद्योगिक प्रदेश स्थित है-
(a) फ्रांस में
(b) जर्मनी में
(c) ग्रेट ब्रिटेन में
(d) रूस में
उत्तर - (b)
रूर औद्योगिक प्रदेश जर्मनी के राइन नदी घाटी क्षेत्र में अवस्थित है।
यह जर्मनी का अति औद्योगीकृत क्षेत्र है और इसके केंद्रीय भाग में प्राथमिक धातुओं वाले भारी उद्योगों की प्रधानता है।
यह जर्मनी का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक क्षेत्र भी है।
4:- पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ-
(b) 1986 में
(a) 1972 में
(c) 1992 में
(d) 1994 में
उत्तर-(b)
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (The Environment (Protection) Act,1986) भारत में वर्ष 1986 में पारित हुआ था।
यह अधिनियम संपूर्ण भारत में लागू है।
भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 को अम्ब्रेला विधान' (Umbrella Legislation) के रूप में जाना जाता है, जिसे 1972 हुए स्टॉकहोम सम्मेलन के निर्णयों को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से पारित किया गया था।
यह अधिनियम पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाने
तथा संरक्षण करने और पर्यावरणीय प्रदूषण के निवारण, नियंत्रण और अपशमन के उपाय करेगा।
वर्ष 1972 में वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम की
स्थापना की गई थी एवं अगस्त, 1972 में राष्ट्रीय वनीकरण एवं पारिस्थितिकी विकास बोर्ड की स्थापना की गई थी।
Q5:- निम्न में से कौन एक जलवायु परिवर्तन का जैविक संकेतक नहीं है?
(a) ऑक्सीजन आइसोटोप
(b) जीवाश्मित पराग
(c) ड्यूरीक्रस्ट
(d) वृक्ष वलय वृद्धि
उत्तर-(c)
ड्यूरीक्रस्ट जलवायु परिवर्तन का जैविक संकेतक न होकर जलवायु परिवर्तन का अजैविक संकेतक है, जबकि ऑक्सीजन आइसोटोप, जीवाश्म पराग तथा वृक्ष वलय वृद्धि जलवायु परिवर्तन के जैविक संकेतक हैं।
ड्यूरीक्रस्ट भूमि की सतह पर पाई जाने वाली एक कठोर परत होती है जिसमें सिलिका, आयरन, कैल्शियम व जिप्सम की अधिकता होती है।
पिछले Speed Test के लिये लिंक पर क्लिक करें।
1पर्यावरण भूगोल
2 भारत का भूगोल
3 विश्व का भूगोल
4 विश्व का भूगोल
5 विश्व का भूगोल
सबसे अलग और सबसे सटीक एवं अपडेटेड जानकारी के लिये नियमित सर्च करें bhugolvetta.blogspot.com
लेखपाल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा दृष्टि लाया है शानदार प्रैक्टिस सेट्स।
ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध।
नेट/जेआरएफ,TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शानदार सफ़लता पाने के लिये भारत के सबसे बेस्ट संस्थान अजीमुथ इंस्टिट्यूट ऑफ जियोग्राफी की बुकें व नोट्स पढ़ें
अब आप घर बैठे अजीमुथ संस्थान की बुकें व नोट्स मंगा सकते हैं।
प्रयागराज में सिविल सर्विसेज सामान्य अध्ययन वैकल्पिक विषय भूगोल व टीजीटी, पीजीटी, भूगोल विषय के लिये प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मणि सर क्लासेज में प्रवेश प्रारम्भ है।
अगर आप चाहते है कि आपको भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates मिलते रहें तो आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करके सीधे जुड़ सकते है
फ़ेसबुक के लिये लिंक
वाट्सएप के लिए लिंक
टेलीग्राम के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, NET/JRF, TGT, PGT, UPTET, CTET, SSC, RAILWAY, बैंक, पुलिस,लेखपाल,UPSSSC एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का सबसे पसंदीदा व विश्वसनीय वेबसाइट:- www.bhugolvetta.blogspot.com
इस वेबसाइट पर भूगोल के तथ्यों के साथ- साथ अब राज्य व केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरियों के भर्ती के विज्ञापन व तैयारी की रणनीति आदि के विषय मे भी जानकारियां आपको मिलती रहेगी।
इस लिये हमेशा अपडेट रहें और अपने दोस्तों को भी अवगत कराएं।
नोट:- प्रत्येक रविवार को New Speed Test Update किये जायेंगे जिसमे 5 प्रश्न और उसके उत्तर व्याख्या सहित दिए जाएगें।
हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।
अपने मित्रों व अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3601981125143197"
crossorigin="anonymous"></script>
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Amit Kumar Shukla
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें