बदल गया विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म।


बदल गया विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
ब कर्नाटक का हुबली रेलवे प्लेटफॉर्म विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बन गया है इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दे दी है। गोरखपुर रेलवे प्लेटफॉर्म अब विश्व का दूसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा।

परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी तथ्य

हुबली दक्षिण पश्चिमी रेलवे (SWR) का मुख्यालय है।

हुबली रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर 1 को विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म बनाया गया है जिसकी लंबाई 1,505 मी. है। इसके पहले विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (वर्तमान में दूसरा सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म) गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर 1 था जिसकी लंबाई 1,366 मीटर है। 

हुबली रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य में है इस रेलवे स्टेशन का पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामी जी - हुबली जंक्शन है।

हुबली रेलवे स्टेशन में 5 प्लेटफॉर्म हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे सुरक्षा के लिये बनी समितियां

शाहनवाज समिति - 1954
कुंजरू समिति - 1962
वांचू समिति - 1968
सीकरी समिति - 1978
खन्ना समिति - 1998

रेलवे पुनर्गठन सम्बन्धी समितियां
प्रकाश टण्डन समिति - 1994
सैम पित्रोदा समिति - 2012
विवेक देबरॉय समिति - 2015

नियमित भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates की जानकारी प्राप्त करने के लिये नीचे दिए गए लिंक से जुड़ें।

फ़ेसबुक के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

वाट्सएप के लिए लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

टेलीग्राम के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇



नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।