स्टैच्यू ऑफ़ बिलीफ़,स्टैच्यू ऑफ़ इक्वैलिटी,स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी,स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी,स्टैच्यू ऑफ़ डिग्निटी,स्टैच्यू ऑफ़ पीस के बारे में परीक्षोपयोगी जानकारी।
स्टैच्यू ऑफ बिलीफ़ 29 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान में 'विश्व में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा' (World's Tallest Shiva Statue) का लोकार्पण किया गया। इस प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' या ‘विश्वास स्वरूपम्' नाम दिया गया है। इस प्रतिमा में भगवान शिव को ध्यान की मुद्रा में बैठा हुआ दिखाया गया है। यह प्रतिमा राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर में स्थापित की गई है। प्रतिमा की ऊंचाई - 369 फीट (112.47 मीटर) इस प्रतिमा के निर्माण में 3000 टन इस्पात (Steel) तथा लोहे तथा 2.5 लाख घन टन कंक्रीट एवं बाल (Sand) का उपयोग किया गया है। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी इसे हिंदी में 'समता मूर्ति' नाम दिया गया है। 5 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी महान दार्शनिक, चिंतक एवं भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा है। यह प्रतिमा शमशाबाद (हैदराबाद, तेलंगाना) स्थित त्रिदण्डी चिन्ना जीयर स्वामी आश्रम में स्थापित है। प्रतिमा की ऊंचाई - 216 फीट यह प्रतिमा पंचलोह (पांच धातुओं का संयोजन) सोना, चांदी, ता