अगर आप UPPCS 2024 प्री परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।
UPPCS Pre 2024 के विषय मे कुछ महत्वपूर्ण बातें। 2024 की UPPCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए अब मात्र 4 महीने का समय बचा है। यही समय तैयारी को फिनिशिंग टच देने का समय होता है। पूरे साल कितनी भी मेहनत की हो लेकिन हमारी परफॉरमेंस का निर्धारण यही अंतिम कुछ दिन करते हैं। इस समय पूरे सिलेबस का व्यवस्थित तरीके से रिवीजन शुरू कर देना चाहिए। हर सब्जेक्ट में कुछ कोर टॉपिक्स और पॉइंट्स ऐसे होते हैं जिनकी इम्पोर्टेंस बहुत ज्यादा होती है और जो लगभग हर बार एग्जाम में पूछे जाते हैं। हमें इन कोर टॉपिक्स और पॉइंट्स को पहचान कर उनपर थोड़ा एक्सट्रा जोर देना चाहिए। इस से हम अपनी सफलता के चांस को कई गुना बढ़ा सकते हैं। तो अगर आपकी तैयारी पूरी है तो इन पॉइंट्स को रिवीजन में अच्छे से तैयार कर लें, लेकिन अगर कोई साथी किसी वजह से अच्छी तैयारी नही कर पाया तो वो भी इन कोर टॉपिक्स को तैयार करके अपने पास होने की सभांवना को एक सीमा तक बढ़ा सकता है। जानिए कौन सा है वह कोर टॉपिक्स। इतिहास (History) 1. सिंधुघाटी सभ्यता में विभिन्न स्थलों में पायी गयी चीजें, स्थल और संबंधित नदियां, स्थल और उनके खोजक