भूगोल दिलाएगा सर्वाधिक अंक।

भूगोल में सर्वाधिक अंक हासिल करने का तरीका

आप जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं याद रखिये कि जब भी सामान्य अध्य्यन/ज्ञान (GS, GK) की बात आती है तब भूगोल का नाम अवश्य आता है क्योंकि यह ऐसा विषय है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आधार माना जाता है।
निश्चित रूप से भूगोल किसी भी परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक दिलाने में सहायक होता है उसके लिए कुछ आवश्यक बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
उसके लिये यह आवश्यक है कि हम मैपिंग कार्य डायग्राम आदि का प्रयोग करते रहें क्योकि भूगोल रटने वाला विषय नही हैं यह तथ्यों को समझने व जानने का विषय है।
किसी भी परीक्षा को देने से पहले यह ध्यान देने योग्य बात है कि सर्वप्रथम उसके सिलेबस पर फोकस किया जाय। खास कर भूगोल विषय मे ।
एक रणनीति के तहत भूगोल का अध्य्यन अवश्य ही सर्वाधिक अंक हासिल करने में मददगार साबित होगा।
मैपिंग व डायग्राम के लिये हम हमेशा कुछ न कुछ मैटर हमेशा यहाँ इस वेबसाइट पर अपडेट करते रहेंगे जो आपके लिये महत्वपूर्ण होगी।
अतः आपसे निवेदन है कि इस वेबसाइट को अपने दोस्तों व सम्बन्धियों को भी शेयर करें इसके बारे में बताएं।
हम आपके आभारी रहेंगे।
हमेशा वेबसाइट देखने के लिये गूगल पर www.bhugolvetta.blogspot.com सर्च करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।