UPTGT, PGT व असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दिसंबर और जनवरी में होगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि सहायक आचार्य, प्रवक्ता संवर्ग तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पदों पर चयन हेतु माह दिसम्बर, 2024 के तृतीय सप्ताह से जनवरी, 2025 के द्वितीय सप्ताह में लिखित परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है।
आयोग द्वारा उक्त तीनों परीक्षाओं को प्रदेश के मण्डल मुख्यालय/जनपद मुख्यालय पर प्रतिदिन 2 पाली में आयोजित कराये जाने पर विचार किया जा रहा है।
अतः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सभी जिले के जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की जानकारी मांगी है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का नोटिस
👇👇👇👇👇👇
अभी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की गेट पर यूपीपीसीएस, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में आयोजित कराने को लेकर आंदोलन चल रहा है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा भी दो पालियों में परीक्षा कराये जाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता,TGT, PGT, NET बैच प्रारम्भ
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें- 9919805789,8707711417
परीक्षा दृष्टि की बुक ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये परीक्षा दृष्टि ऐप डाउनलोड करें ऐप Open करें Books पर क्लिक कर आर्डर करें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें।
या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक अथवा नोट्स डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
कुशीनगर के साथ अब हाटा में भी शक्ति सर के मार्गदर्शन में करें NET, TGT, PGT, TET, CTET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।
अधिक जानकारी के लिए 9839445099 पर कॉल करें।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें