उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 : महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी तथ्य।
आज 20 फ़रवरी 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना नें विधानसभा में उत्तर प्रदेश 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट आम जन के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश में आयोजित आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित ही इससे प्रश्न पूछे जायेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस लेख में दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट कर लें। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आगामी परीक्षाओं में बजट से अवश्य प्रश्न पूछे जायेंगे। इस लिए बजट के महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी बिंदुओं को इस टॉपिक के अंतर्गत शामिल किया गया है। जो निम्नवत हैं:- वित्तीय वर्ष के बजट अनुमान (2025-2026) प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड 06 लाख रुपये (8,08,736.06 करोड़ रुपये) है। बजट में 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये (28,478.34 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं । राजस्व बचत ✴️ राजस्व बचत 79 हजार 516 करोड़ 36 लाख रुपये (79,516.36 करोड़ रुपये) अनुमानित है। राजकोषीय घाटा ✴️ राजकोषीय घाटा 91 हजार 399 करोड़ 80 लाख रुपये (91,399.80 करोड़ रुपये) अनु...