जानिए क्या होता है इकोलॉजिकल फुटप्रिंट
इकोलॉजिकल फुटप्रिंट क्या है? इकोलॉजिकल फुटप्रिंट शब्द अर्थात् पारिस्थितिक पद चिन्ह का सृजन कनाडा के पर्यावरणविद ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय के विलियम रीस (William Rees) तथा मैथिआस वाकेरनैगेल (Mathias Wackernagel) ने किया था। उनकी कार्यविधि यह मापन करती है कि मानव ने पृथ्वी की कितनी वहन क्षमता (Carrying Capacity) का उपभोग कर लिया है। यह परिभाषित करती है भूमि की उस मात्रा को जो किसी नगर को भोजन तथा प्राकृतिक संसाधनों की आपूर्ति पहुंचाने के लिए और साथ ही उससे निकलने वाले कार्बन का अवशोषण कर सकने वाली वनस्पति को उगाने के लिए चाहिए। इकोलॉजिकल फुटप्रिंट के विभिन्न परिकलन, किसी निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में भोजन वन उत्पादों तथा ईंधन के औसतन प्रति व्यक्ति उपभोग पर आधारित होते हैं। फुटप्रिंट (पदचिन्ह) कितना बड़ा होगा एक परिकलन द्वारा निर्धारित होता है कि उतना भोजन लकड़ी और कागज का उत्पादन करने एवं तेल अथवा गैस की जगह इथेनॉल का प्रतिस्थान करने हेतु उनके तुल्य उगाने के लिए कितनी भूमि आवश्यक है। इस वेबसाइट पर भूगोल के तथ्यों के साथ- साथ अब राज्य व क