कृषि के विशिष्ट प्रकार।
कृषि के विशिष्ट प्रकार
विटीकल्चर (Viticulture)
अंगूरों का व्यापारिक स्तर पर उत्पादन विटी कल्चर कहलाता है।
पिसीकल्चर (Piseiculture)
व्यापारिक स्तर पर मछली उत्पादन पिसी कल्चर कहलाता है।
सेरीकल्चर (Sericulture)
रेशम के उत्पादन के लिए रेशम के कीड़ों का पाला जाना सेरी कल्चर कहलाता है।
हार्टीकल्चर (Horticulture)
फलों फूलों एवं सब्जियों की कृषि को हार्टीकल्चर कहा जाता है।
एपीकल्चर (Apiculture)
व्यापारिक स्तर पर शहद के उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन की क्रिया को एपी कल्चर कहा जाता है।
सिल्वीकल्चर (Silviculture)
यह वानिकी की एक शाखा है जिसमे वनों के संरक्षण एवं संवर्धन की क्रिया शामिल है।
फ्लोरीकल्चर (Floriculture)
व्यापारिक स्तर पर फूलों की कृषि को फ्लोरीकल्चर कहा जाता है।
अर्बरीकल्चर (Arboriculture)
वृक्षो तथा झाड़ियों की कृषि।
मैरीकल्चर (Maryculture)
समुद्री जीवों का उत्पादन।
ऑलेरीकल्चर (Olericilture)
जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की कृषि।
ओलिवीकल्चर (Oliviculture)
जैतून की कृषि।
एरोपोनिक (Aeroponic)
पौधों को हवा में उगाना ।
वर्मीकल्चर (varmiculture)
केंचुआ पालन।
मोरीकल्चर (Moriculture)
रेशम कीट हेतु शहतूत उगाना।
आप सभी लोग वेबसाइट देखने के साथ साथ नोट्स बनाते चलें जिससे आपके पास नोट्स में तथ्य एकत्रित हो जाएगा जो आगे की परीक्षाओं में काम आएगा।
वेबसाइट देखने के लिए आप सबका हृदय से धन्यवाद।
हमारा प्रयास क़ि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S .प्रयागराज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें