हरित इमारतें/ग्रीन बिल्डिंग(Green buildings) और ग्रीन रेटिंग (Green Rating)
हरित इमारतें/ग्रीन बिल्डिंग (Green buildings)
[1] जिन इमारतों में पर्यावरण मित्र तरीकों को अपनाया जाता है उन्हें ग्रीन इमारतें कहते है।
[2] ग्रीन बिल्डिंग में ऊर्जा और बचत का पूरा पूरा ध्यान दिया जाता है।
[3] भारत मे बनने वाली नई आवासीय इमारतों एवं कार्यालयों को ग्रीन इमारतें बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
[4] बिजली बचत के लिये इमारतों में काँच की खिड़कियों एवं काँच के दीवारों का प्रयोग किया जाता है।
[5] ऊर्जा बचत के लिए सोलर पैनलों का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रीन रेटिंग (Green Rating)
[1] भवन अपने पूरे जीवन-चक्र की अवधि में पर्यावरण पर वृहद प्रभाव डालते हैं। यही कारण है कि "नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय" द्वारा देश मे पर्यावरण तथा ऊर्जा संरक्षण मित्र भवनों के निर्माण को बढ़ावा देने हेतु "गृह" GRIHA (Green Rating for Integrated Habitat Assisment ) का प्रस्ताव रखा गया है।
[2] ग्रीन रेटिंग के अंतर्गत भवनों के गुणात्मक तथा मात्रात्मक आधार पर उनके पर्यावरण के अनुकूल होने की ऊर्जा संरक्षण की तथा प्राकृतिक संसाधनों पर भवन का कितना दबाव है , का ध्यान देना चाहिए।
कल किसी और टॉपिक पर मिलते हैं आप सबको वेबसाइट देखने के लिये हृदय से आभार।
हमारा प्रयास कि हम बनाएं एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
वेबसाइट लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें। अपने मित्रों और सम्बन्धियों को इसके बारे में जरूर बताएं।
जय हिंद।
अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S.प्रयागराज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें