निपुण भारत योजना क्या है?
निपुण भारत : NIPUN Bharat Yojana
भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए NIPUN Bharat Yojana की शुरुआत 5 जुलाई 2021 को की गई।
NIPUN Bharat Mission का पूरा नाम
(National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy) है।
इस योजना को तत्कालीन केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक' ने लागू किया।
इसमें राष्ट्रीय,राज्य,जिला,ब्लॉक और स्कूल (पाँच) स्तर पर कार्यान्वयन तंत्र को प्रभावी ढंग से स्थापित करने के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के साथ–साथ प्रशासनिक पहलुओं के प्रमुख तकनीकी पहलुओं को शामिल किया गया है।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर कार्यान्वयन एजेंसी होगी और इसका नेतृत्व मिशन निदेशक करेंगे।
इस योजना को 17 भागों में विभाजित किया गया हैं।
निपुण योजना का लक्ष्य:-
मिशन का विजन 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में FLN के सार्वभौमिक अधिग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं में एक सक्षम वातावरण बनाना है ताकि प्रत्येक बच्चा कक्षा 3 के अंत में पढ़ने, लिखने और संख्या ज्ञान में वांछित सीखने की दक्षता हासिल कर सकें।
निपुण योजना के प्रमुख उद्देश्य:-
2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान प्राप्त करना और यह सुनश्चित करना कि सभी बच्चे पढ़ने, लिखने और अंकज्ञान में ग्रेड स्तर की दक्षता प्राप्त करें।
ग्रेड- वार पाठ्यक्रम के साथ उनकी मैपिंग करके सरल मापनीय सीखने के परिणामों के सीखने के मैट्रिक्स को विकसित करना।
सभी हितधारकों अर्थात शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों, और समुदाय को आजीवन सीखने की एक मजबूत नींव बनाने के लिए संलग्न करना।
सभी छात्रों के सीखने के स्तर पर नज़र रखना और समय- समय पर स्कूल – आधारित मूल्यांकन करना सुनिश्चित करना।
गतिविधि पर जोर देकर समावेशी कक्षा का माहौल सुनिश्चित करना,शिक्षण आधारित शिक्षण को मजबूत करना, बच्चों की दैनिक जीवन की स्थिति से जोड़ना।
मातृ हितधारकों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण अधिगम सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भाषा/ क्षेत्रीय/ स्थानीय भाषा महत्वपूर्ण है।
शिक्षको और प्रधानाध्यापकों की निरंतर क्षमता निर्माण पर ध्यान देना।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें