गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को खतरा।
भारत की पवित्र नदी गंगा में A श्रेणी के 29 शहर, B श्रेणी के 23 शहर तथा 48 उपनगर अपना सीवर विसर्जित करते हैं। यदि केवल A श्रेणी के शहरों के सीवर को गंगा में गिराने से रोक दिया जाय तो 80% प्रदूषण को रोका जा सकता है।
आज गंगा में 100 करोड़ लीटर अपशिष्ट जल प्रवाहित किया जाता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अनुसार गंगा नदी कानपुर में अत्यधिक प्रदूषित है क्योंकि यहाँ इसमें BOD की मात्रा 12.44 से 18.60 PPM, तक पाई जाती है।
भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अनुसार गंगा 23% प्रदूषित हो चुकी है। वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के अनुसार गंगा के किनारे बसे प्रथम श्रेणी के 27 महानगरों की गन्दगी को गंगा में विसर्जित करने से भीषण जल प्रदूषण संकट उत्पन्न हुआ है।
कानपुर में गंगा मल-जल प्रवाह का माध्यम बन गई है। यहाँ सीवर व कूड़ा कचरा 13 नालों के द्वारा गंगा में पहुँचाया जाता है। फूलपुर (प्रयागराज) में इफ्को उर्वरक कारखाना प्रदूषित जल 5500 घन मीटर प्रति मिनट की दर से गंगा में विसर्जित करता है।
गंगा नदी के जल के तापमान, क्षारीयता, कठोरता, क्लोराइड व बी० ओ० डी० में क्रमश: ऋषिकेश के बाद वृद्धि हो रही है जो मानक स्तर से बहुत अधिक
है । कानपुर व प्रयागराज में 100 मिलीलीटर जल में कोलीफार्म बैक्टीरिया की संख्या 2400 तक पहुँच गई है। पेयजल में इसका अभाव होना चाहिये और औद्योगिक कार्यों के लिये प्रयुक्त जल में इनकी संख्या 5000 से अधिक नहीं होनी चाहिये।
वाराणसी में प्रतिवर्ष 25000 से अधिक शव गंगा के किनारे जलाये जाते हैं तथा उनकी राख गंगा में विसर्जित की जाती है।
अगर आप चाहते है कि आपको आयोग व चयनबोर्ड की भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates मिलते रहें तो आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करके सीधे जुड़ सकते है।
फ़ेसबुक के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
वाट्सएप के लिए लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
टेलीग्राम के लिये लिंक
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें