फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय कैसे बने 8000 करोड़ रुपये के मालिक।
फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय कैसे बने 8000 करोड़ रुपये के मालिक। कहा जाता है कि कुछ करने का जज्बा हो तो परिस्थितियां कैसी भी आएं लेकिन सफलता अवश्य मिलती है। ऐसी ही एक कहानी है प्रयागराज के अलख पांडेय जी की। जिन्होंने ने खड़ी कर दी 8000 करोड़ रुपये की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी। अलख पांडेय का जीवन परिचय अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक कस्बे साउथ मलाका में हुआ था इनके पिता का नाम सतीश पांडेय तथा माता का नाम रजत पांडेय है परिवार में अलख और इनके माता पिता के साथ साथ इनसे उम्र में बड़ी एक बहन भी है जिनका नाम अदिति पांडेय है। अलख पांडेय व उनके परिवार का संघर्ष/परिश्रम कहा जाता है कि जब अलख तीसरी कक्षा में थे तब उनका आधा घर बिक गया उस उम्र में उन्हें आभास हुआ कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है पिताजी सरकारी ठेकेदार थे इसलिए काम कभी आता,कभी नहीं आता, काम ठप्प हो जाने के बाद पिता ने सेल्समैन का काम शुरू किया वे अपनी बेटी की लेडीबर्ड साइकिल लेकर बिस्किट, तेल और कॉस्मेटिक्स बेचने प्रयागराज के पीपलगांव जाया करते थे। एक-एक कर लगातार असफलताएं हाथ लग