फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय कैसे बने 8000 करोड़ रुपये के मालिक।
फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय कैसे बने 8000 करोड़ रुपये के मालिक।
कहा जाता है कि कुछ करने का जज्बा हो तो परिस्थितियां कैसी भी आएं लेकिन सफलता अवश्य मिलती है। ऐसी ही एक कहानी है प्रयागराज के अलख पांडेय जी की।
जिन्होंने ने खड़ी कर दी 8000 करोड़ रुपये की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी।
अलख पांडेय का जीवन परिचय
अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक कस्बे साउथ मलाका में हुआ था इनके पिता का नाम सतीश पांडेय तथा माता का नाम रजत पांडेय है परिवार में अलख और इनके माता पिता के साथ साथ इनसे उम्र में बड़ी एक बहन भी है जिनका नाम अदिति पांडेय है।
अलख पांडेय व उनके परिवार का संघर्ष/परिश्रम
कहा जाता है कि जब अलख तीसरी कक्षा में थे तब उनका आधा घर बिक गया उस उम्र में उन्हें आभास हुआ कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है पिताजी सरकारी ठेकेदार थे इसलिए काम कभी आता,कभी नहीं आता, काम ठप्प हो जाने के बाद पिता ने सेल्समैन का काम शुरू किया वे अपनी बेटी की लेडीबर्ड साइकिल लेकर बिस्किट, तेल और कॉस्मेटिक्स बेचने प्रयागराज के पीपलगांव जाया करते थे।
एक-एक कर लगातार असफलताएं हाथ लगीं अब अलख पांडेय का पूरा परिवार किराए के मकान में रहने को मजबूर हो गया जो 'स्लम' यानी झुग्गी था।
उम्र बढ़ने के बाद घर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अलख ने आठवीं क्लास में ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया ट्यूशन का ये सिलसिला कॉलेज तक चलता रहा. जैसे-जैसे बड़े होते गए, अपने से छोटी क्लास के स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ाते रहे।
जबकि अलख के पिताजी नही चाहते थे कि वे ट्यूशन पढ़ाएं उनका मानना था कि उन्हें सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते अलख को टीचिंग का शौक हो गया और उन्होंने ने इसे अपना करियर बना लिया।
करियर की शुरुआत
उनके पढ़ाने का तरीका देख कर एक कोचिंग संचालक ने इन्हें अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने का सुझाव दिया।
अलख को यह सुझाव बेहद पसंद आया और उन्होंने वर्ष 2015 में एक यूट्यूब चैनल के तौर पर Physics Wallah की शुरुआत की। उस समय यूट्यूब इतना प्रचलन में नही था और न ही इंटरनेट की अच्छी स्पीड थी। जिस कारण 1 साल तक उनके इस क्षेत्र में कोई विशेष प्रगति नही हुई।
लेकिन फिर भी मेहनत करते रहे वीडियो अपलोड करते रहे। फिर एक दिन इनकी मेहनत रंग लाई जब 2016 में 4g स्पीड के साथ Jio लॉन्च हुआ। उसके बाद यूट्यूब का भी क्रेज बढ़ गया अब अलख ने ऑफलाइन पढ़ाना छोड़कर यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया।
उनके पढ़ाने के अंदाज और कठिन मेहनत से बच्चों की संख्या बढ़ती गई।
उनके चैनल फिजिक्स वाला ने स्पीड पकड़ ली और 2016 से 2019 के बीच उनके चैनल से 2 मिलियन लोग जुड़ गए।
फिर साल 2019 के अंत मे कोविड ने दस्तक दी जिससे 2020 के प्रारंभ में देश के सभी ऑफलाइन शिक्षण संस्थान बंद हो गए फिर इन्होंने अपना ऑनलाइन एप्लिकेशन (ऐप) लॉन्च किया। इनका ऐप इतना प्रचलित हो गया कि बाहर से इनको ऑफर आने लगे।
भारत के एक प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने तो इन्हें 75 करोड़ सालाना पैकेज का ऑफर दिया जिसे इन्होंने साफ इनकार कर दिया।
विवेक विंद्रा जी के साथ अलख पांडेय जी
6 साल में ही उन्होंने खड़ी कर दी 8000 करोड़ की कम्पनी
आज फिजिक्स वाला भारत की एक बहुत बड़ी यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है जिसकी वैल्यूएशन लगभग 8000 करोड रुपए से भी अधिक होगी।
आज फिजिक्स वाला प्लेटफॉर्म पर लगभग 1500 से अधिक टीचर पढ़ाते हैं एक अनुमान के अनुसार फिजिक्स वाला की वार्षिक आय लगभग 350 करोड़ रुपए है।
समाज सेवी:-
अलख पांडेय बड़े पैसेवाले के साथ साथ समाजसेवी भी हैं कुछ दिनों पूर्व उन्होंने सरकार के साथ मिलकर 300 गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया।
बिहार के एक गरीब छात्र को 2 लाख रुपये का मदद करते हुए उन्होंने उस छात्र की संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी ली।
इनके संस्थान फिजिक्स वाला द्वारा गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा व समय समय पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
फिजिक्स वाला ऐप के बारे में
फिजिक्स वाला ऐप पर अब JEE, NEET के साथ साथ UPSC, UPPSC, रेलवे,शिक्षक भर्ती DSSSB, CTET, KVS व प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्स उपलब्ध हैं।
फिजिक्स वाला ऐप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके आप कोर्स ले सकते हैं
फिजिक्स वाला के ऑफलाइन बैच विद्यापीठ पर ₹1000 का रोमांचक कैशबैक और ऑनलाइन बैच पर ₹50 की छूट जीतें। इसके लिये कूपन कोड 9628BLLS का उपयोग करें या इस लिंक का उपयोग करें https://links.physicswallah.live/EGXvjwejd2D5N8eTA
इस लिंक से डाउनलोड करने पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के फीस में छूट मिल जाएगा।
कुछ स्टडी मैटेरियल इस ऐप में निःशुल्क भी है। कोर्स खरीदने पर ऑनलाइन लाइव क्लास, लेक्चर-वाइज नोट्स, वीडियो असाइनमेंट, वीडियो लेक्चर और टेस्ट सीरीज़ हैं।
फिजिक्स वाला की ऑफलाइन कोचिंग भारत के अनेक शहरों जैसे:-प्रयागराज,कानपुर,वाराणसी,पटना, कोलकाता,पुणे, लखनऊ, कोटा,नई दिल्ली (जनकपुरी, कालुसराय),व अन्य शहरों में भी स्थित हैं।
ऑफलाइन विज्ञापन (01)
IAS, PCS, BEO, GIC, RO/ARO की परीक्षाओं में निश्चित सफलता के लिये जुड़िये मणि सर क्लासेज प्रयागराज से-
ऑफलाइन विज्ञापन (02)
NET/JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षाओं में निश्चित सफलता के लिये जुड़ें अजीमुथ इंस्टीट्यूट ऑफ ज्योग्राफी बजाज नगर जयपुर से-
नियमित भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates की जानकारी प्राप्त करने के लिये नीचे दिए गए लिंक से जुड़ें।
फ़ेसबुक के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
वाट्सएप के लिए लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
टेलीग्राम के लिये लिंक
दी गई जानकारी अपने मित्रों व अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पंडित- अमित कुमार शुक्ल
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें