Speed Test Geography {26}


Speed Test Geography {26}

हमने एक Free Program तैयार किया है जिसमे आपको इस वेबसाइट पर हमेशा 5 MCQs उत्तर व व्याख्या सहित मिलेंगे।
अगर आप चाहते है कि आपको भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates मिलते रहें तो फेसबुक और टेलीग्राम के सर्च बार में bhugolvetta.blogspot.com सर्च करके जुड़ सकते है। 
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये अपना नाम,शहर और किस परीक्षा की तैयारी करते है लिख कर 9628625577 पर sms करें।

आज का प्रश्न:-
(01):- निम्नलिखित में से कौन सी एक गर्म हवा नही है?
(a) नार्वेस्टर
(b) जोण्डा
(c) ब्लिजार्ड
(d) ब्रिकफील्डर
उत्तर:- (C)

व्याख्या:- ब्लिजार्ड (blizzard) — ये बर्फ के कणों से युक्त एक ठंडी हवा है। जिसका प्रवाह क्षेत्र उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र साइबेरिया, कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका है। इसकी गति अधिक तीव्र (80-96 किमी० प्रति घंटे) होती है। 
इसके आगमन से तापमान अचानक हिमांक के नीचे गिर जाता है, सतह बर्फ से आच्छादित हो जाती है तथा शीत लहर चलने लगती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में पश्चिम पूर्व धरातलीय अवरोध के अभाव में ये हवाएँ समस्त मध्यवर्ती मैदान को प्रभावित करती हुई दक्षिणी प्रान्तों तक पहुँच जाती हैं। यहाँ पर इसको 'नार्दर्न'(northern) कहते हैं तथा साइबेरिया में इसे 'बुरान'(buran) कहते हैं।

(02):- इनमें से कौन सी एक अंध महासागर की ठंडी जलधारा है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) इरमिंगर धारा
(c) फ्लोरिडा की धारा
(d) रेनेल की धारा
उत्तर:- (a)

व्याख्या:- बेंगुएला की ठण्डी धारा (Banguea Cold Current) दक्षिणी अटलाण्टिक प्रवाह दक्षिणी अफ्रीका के पश्चिमी तट से टकराकर उसके सहारे उत्तर की ओर मुड़ जाता है। इसे ही बेन्गुला की ठण्डी धारा कहा जाता है। आगे चलकर यह दक्षिणी विषुवत् रेखीय धारा में मिल जाती है।
Imp. अटलांटिक महासागर का अन्य नाम अंध महासागर है।

(03):- निम्न में से कौन सी स्थलाकृति पवन की निक्षेपात्मक क्रिया से बनी है?
(a) इंसेलवर्ग
(b) ड्राइकांटर
(c) मशरूम रॉक
(d) बालुका स्तूप
उत्तर:-(d)
व्याख्या:- बालुका स्तूप (Sand dunes) — पवन द्वारा रेत एवं बालू के निक्षेप से निर्मित स्तूपों को बालुका स्तूप कहा जाता है। यह स्थलाकृति शुष्क एवं अर्ध-शुष्क रेगिस्तानों, सागरतटीय भागों में बनती है।

(04):- भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर उगाई जाने वाली कहवा की किस्म है?
(a) लाइबेरिया
(b) रोबेस्टा
(c) अरेबिका
(d) मोका
उत्तर:- (b)

व्याख्या:- भारत में रोबेस्टा प्रकार का कहवा सर्वाधिक क्षेत्रफल पर उगाया जाता है। विश्व का 4% कहवा उत्पादित कर भारत संसार का आठवा सर्वाधिक कहवा उत्पादक राष्ट्र है। ब्राजील व वियतनाम विश्व में कहवा के क्रमश: सबसे बड़े निर्यातक हैं जबकि (संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा आयातक देश है।
Imp:- कहवा की तीन मुख्य किस्में - कॉफिया लाइबेरिया, कॉफिया अरेबिका तथा कॉफिया रोबेस्टा हैं।
इसमें सबसे उच्चकोटि का कहवा अरेबिका होता है।

(05):- बिग इंच पाइप लाइन किस देश मे बिछाई गई है?
(a) रूस में
(b) इराक में
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) सऊदी अरब में
उत्तर:- (c)

व्याख्या:-  बिग इंच पाइप लाइन (Big Inch Pipe Line) — यह पाइप लाइन सं० रा० अमेरिका में मैक्सिको की खाड़ी के तटीय कुओं से खनिज तेल को उत्तरी-पूर्वी भागों तक पहुँचाने के लिए बिछायी गयी है।

नियमित भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates की जानकारी प्राप्त करने के लिये नियमित वेबसाइट 
देखते रहें।

दी गई जानकारी अपने मित्रों व अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पंडित- अमित कुमार शुक्ल

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3601981125143197"
     crossorigin="anonymous"></script>

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।