परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कृषि भूगोल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।

Agriculture geography
कृषि भूगोल


1.विश्व स्थानांतरित कृषि के निम्न नाम किस देश से सम्बंधित है ??
Answer
A . चितमन - ज़ाम्बिया
B. कोनुको - वेनेजुएला
C. झूमिंग कृषि - भारत

2.व्हीटलसे ने विश्व को कितने कृषि प्रदेश में बांटा है ?
Answer - 13

3. व्हितलसे  ने कृषि प्रदेशो के निर्धारण हेतु कितने आयामो का प्रयोग किया है ??
 आंसर - 5

4. huntighatan ने विश्व को कितने कृषि प्रदेश में बांटा है ???

Answer - 4

5.  Von thunen के मॉडल को यूरोप पर लागू किसने किया ??
 Answers - o jonason

6.कृषि उत्पादन की कोटि गुणांक विधि किसने दी ?
Answer - m.g. Kendall

7.शस्य गहनता निकालने का सूत्र ??
     Answer = 
कुल बोया गया क्षेत्र × 100/ शुद्ध बोया गया क्षेत्र 

8.van thunen के three field theory में कौनसे 3 तत्व थे ???

Answers - कृषि , चारागाह, परती भूमि

9 ग्रेट ब्रिटेन का प्रथम भू उपयोग सर्वेक्षण किसने किया???
 Answer - D . स्टाम्प

10 वॉन thunen ने कृषि भू उपयोग सिद्धान्त कब दिया ??
 Answer - 1826

11. कृषि उत्पादन के गणना के लिए जसबीर सिंह and ढिल्लो ने कितने विधियों का वर्णन किया है ???
 Answer - 14

12. स्टाम्प के निर्देशन में किसने उत्तरप्रदेश के भूमि उपयोग पर सर्वेक्षण किया??
  Answer - M Shafi

13. किसने सर्वप्रथम इंग्लैंड की कृषि एटलस तैयार की ???
Answer - coppock -1964 में


14. विश्व का पहला विद्वान कौन था जिसने कृषि उपयोग पर मॉडल तैयार किया
??
 Answer -Van thunen

15.  किसने कहा कि " महादीपो व देशों का कृषि सम्बन्धी तुलनात्मक अध्ययन कृषि भूगोल है । "
Answer - हिलमैन ने

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न=01-निम्नलिखित में से कौन सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे चौड़े चित्र में उगाई जाती है?
(A)रोपण कृषि☑️
(B) स्थानांतरित कृषि 
(C)गहन कृषि 
(D)बागवानी कृषि

प्रश्न 02:- इनमें से कौन सी एक रबी फसल है?
(A)चन्ना ☑️
(B)मोटे अनाज 
(C)चावल
(D)कपास

प्रश्न 03:- निम्न में से कौन सी एक फलीदार  फसल है?
(A) दालें☑️
(B)मोटे अनाज 
(C)चावल
(D)कपास

प्रश्न:04:- सरकार निम्नलिखित में से कौन सी घोषणा फसलों की सहायता हेतु देती हैं?
(A)मध्यम सहायता मूल्य
(B)प्रभावी सहायता मुल्य
(C)न्यूनतम समर्थन मूल्य☑️☑️
(D)अधिकतम समर्थन मूल्य

प्रश्न 05:- सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए संस्थागत सुधार कौनसा हैं? सत्य कथन को पहचानिए?
(A) *सुखा,बाढ़ ,आगजनी, बीमारी हेतु फसल के बीमा का प्रावधान*
(B) *कृषि निवेश तथा साधनों पर सहायता उपलब्ध करवाना*
(C) *किसान क्रेडिट कार्ड तथा स्वास्थ्य बीमा योजना करवाना*
(D)उपरोक्त सभी ☑️

प्रश्न:-06- रबी  की फसल किस माह में बोई जाती है?
(A)अक्टूबर-नवंबर☑️
(B)जून-जुलाई
(C)अगस्त-सितंबर
(D)अप्रैल-जून

प्रश्न 07- खरीफ की फसल कब काटी जाती है?
(A)अक्टूबर-नवंबर☑️☑️☑️
(B)जून-जुलाई
(C) सितंबर-अक्टूबर
(D)अप्रैल-जून

प्रश्न08- विश्व में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता देश कौन सा है?
(A)चीन 
(B)ब्राजील 
(C)भारत☑️☑️
(D)पाकिस्तान

प्रश्न09- भारत में कॉफी की खेती कहां पर की जाती है?
(A)हिमाचल प्रदेश
(B)जम्मू कश्मीर
(C)नीलगिरी की पहाड़ियां कर्नाटक☑️☑️☑️
(D)असम

प्रश्न10- निम्नलिखित में से कौन सी फसल एक रोपण कृषि का उदाहरण है?
(A)चावल
 (B)चाय☑️
(C) मोटे अनाज 
(D)चना

प्रश्न-11- कपास कैसी फसल है?
(A)रबी की फसल 
(B)खरीफ की फसल ☑️
(C)जायद की फसल
 (D)मिश्रित फसल

प्रश्न 12- खाद्यान्नों की प्राप्ति तथा भंडारण की प्रक्रिया को कौन पूर्ण करता है?
(A)फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया☑️
(B)सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(C)खाद्य सुरक्षा विभाग
(D)इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13- चावल उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा☑️
 (C)तीसरा 
(D)चौथा

प्रश्न-14- भारत विश्व में कितने प्रतिशत सब्जियों का उत्पादन करता है?
 (A)10% 
(B)11%
 (C)13%☑️
 (D)15%

प्रश्न-15- *जूट का उत्पादन मुख्य किन राज्यों में किया जाता है*?
(A)पश्चिम बंगाल उड़ीसा मेघालय कर्नाटक
(B)पश्चिम बंगाल उड़ीसा मेघालय बिहार ☑️☑️☑️☑️
(C)पश्चिम बंगाल उड़ीसा मेघालय गुजरात
(D)पश्चिम बंगाल उड़ीसा बिहार झारखंड

प्रश्न-16- भारत में आज भी लगभग कितने प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर करती हैं?
(A)60%☑️
(B) 40%
(C) 35%
 (D)65%

प्रश्न-17- *भारतीय कृषि कौन सी सूची का विषय है?*
(A) संघ सूची 
(B)राज्य सूची 
(C)समवर्ती सूची☑️
 (D)इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -18- स्वतंत्रता भारत में प्रथम कृषि विद्यालय की स्थापना कब की गई?
 (A)1960 ☑️
(B)1970 
(C)1980 
(D)1990

प्रश्न-19- *भारतीय कृषि का इतिहास* नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A)मोहिंदर सिंह रंधावा☑️
(B) डॉ मनमोहन सिंह 
(C)महेंद्र सिंह
(D)वल्लभ पंत

प्रश्न-20- कौन सा मिलान सही नहीं है?
(A)भारत -झूमिंग
(B)ब्राजील-रोका
(C)वियतनाम-रोपड़☑️
(D)म्यांमार-दुग्धा

प्रश्न-21- *ऑपरेशन फ्लड* का संबंध किससे है ?
(A)हरित क्रांति से 
(B)श्वेत क्रांति से ☑️
(C)नीली क्रांति से 
(D)भूरी क्रांति से

प्रश्न-22- *विश्व मौसम एवं विज्ञान संगठन* का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A)रोम-इटली 
(B)जेनेवा-स्वीटजरलैंड ☑️
(C)नई दिल्ली-भारत 
(D)मनिला-फिलिपींस

प्रश्न-23- *खाद्य एवं कृषि संगठन* का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A)रोम-इटली ☑️
(B)जेनेवा-स्वीटजरलैंड 
(C)नई दिल्ली-भारत 
(D)मनिला-फिलिपींस

प्रश्न-24- भारत में हरित क्रांति के समय कितनी फसलों को चुना गया था?
 (A)4 
(B)5 
(C)6 ☑️
(D)7

प्रश्न 25- *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना* की शुरुआत कब की गई?
(A)फरवरी 2018 
(B)फरवरी 2019☑️
 (C)फरवरी 2020 
(D)फरवरी 2017

प्रश्न-26- *प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना* का शुभारंभ कब किया गया?
 (A)13 जनवरी 2015 
(B)13 जनवरी 2016 ☑️
(C)15 फरवरी 2015 
(D)15 जनवरी 2016

प्रश्न -27- *मृदा हेल्थ कार्ड योजना* की टैगलाइन क्या है?
(A)भूमि मैं मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाना
(B)भूमि में यूरिया की लिमिट सुनिश्चित करना
(C)खेतों को हरा भरा बनाना
(D)स्वस्थ धरा खेत हरा☑️

प्रश्न-28- *राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक* की स्थापना कब की गई?
(Q)1979 ☑️
(B)1980 
(C)1989 
(D)1999

प्रश्न- 29- *नाबार्ड* की स्लोगन या टैगलाइन क्या है?
(A)खेत हरा देश हरा
(B)गांव बड़े देश बड़े☑️
(C)कृषि बड़े देश बड़े
(D)इसकी कोई टैग लाइन नहीं है

प्रश्न-30- *नाबार्ड* की स्थापना किस समिति के तहत की गई?
(A)एम.एस. स्वामीनाथन समिति
(B)अशोक मेहता समिति
(C)बी. शिवरामन समिति☑️
(D)इनमें से कोई नहीं

आप सभी लोग वेबसाइट देखने के साथ साथ नोट्स बनाते चलें जिससे आपके पास नोट्स में तथ्य एकत्रित हो जाएगा जो आगे की परीक्षाओं में काम आएगा।

मैंने अपना नया यू ट्यूब चैनल बनाया है जो उन लोगों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, NET/JRF, TGT, PGT, UPTET, CTET, SSC, RAILWAY , बैंक, पुलिस,लेखपाल, UPSSSC की अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये भूगोल के तथ्यों को जानने के लिये परेशान नही होना पड़ेगा क्योंकि हमारे इस यू ट्यूब चैनल पर आपको सभी तथ्य उपलब्ध कराए जाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री।

कृपया आप हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लें साथ ही वेल आइकन को दबाएं जिससे जैसे ही नया वीडियो अपलोड हो आप तक नोटिफिकेशन पहले पहुँच जाये।

और वीडियो को लाइक और शेयर करें।

जुड़ने के लिये लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/Rtgid5HtEVc

हमेशा नए तथ्य इस वेबसाइट पर आपको मिलते रहेंगे हमेशा इस वेबसाइट को देखते रहें। 
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
और अपने मित्रों  ,सम्बन्धियों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सब लोग लाभान्वित हो सकें।
आप सबका बहुत बहुत आभार।

आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें हम यही प्रार्थना करेंगे।

सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट :- 
www.bhugolvetta.blogspot.com को निरन्तर देखते रहें।

हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।

अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो 


हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।


अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)








टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।