आईएएस व पीसीएस के इंटरव्यू में इन बातों का खास कर ध्यान रखें।


इंटरव्यू या साक्षात्कार में ध्यान देने योग्य बाते:-

1. बिना पूछे इंटरव्यू या साक्षात्कार रूम में प्रवेश न करें।

2. अपने बायोडाटा या रिज्यूमे को विनम्र तरीके से इंटरव्यूअर को दें।

3. इंटरव्यूअर के सामने अपनी आँख को नीचे न करें (नीचे की तरफ न देखे). आपका अच्छा Eye Contact होना चाहिए।

4. इंटरव्यूअर के सामने घबराए नही. आराम से बैठें।

5. चमचमापन, भड़कीला दिखने वाला और बहुत ज्यादा आकर्षक दिखने वाला कपड़ा न पहने. साधारण और सिंपल कपड़े पहने जिसमे आप आरामदायक महसूस करते हैं।

6. इंटरव्यूअर के सामने आराम से बैठे और आराम से बाते करे. कुर्सी पर बीच में आराम से बैठें।

7. हाथ घड़ी को बार-बार न देखे।

8. इंटरव्यूअर के प्रश्नों के उत्तर कम-से-कम शब्दों में दे और उचित उत्तर दे।

9. प्रश्नों के उत्तर घुमा-फिरा कर न दे।

10. गलत उत्तर न दे।

11. सोच समझकर और तार्किक विचारों को पेश करें।

12. प्रश्न को अच्छी तरह सुने और उसके बाद समझे फिर उत्तर दे. उत्तर देने में जल्दबाजी न करे।

13. इंटरव्यू देने से पहले, अपने कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) को बेहतर बनाए. शीशे के सामने अपने इंटरव्यू की जरूर तैयारी करे. अपने आवाज को रिकॉर्ड करके भी देख सकते हैं कि जब आप उत्तर दे रहे हैं तो वह कितना प्रभावी हैं।

14. शिष्टता और आत्मविश्वास बनाए रखें।

15. इंटरव्यू में आप जिस विषय (Topics) पर बात कर रहे हैं उसे तथ्यों और वास्तविक जीवन के उदाहरण (Real-life Example) से जोड़ें।

16. इंटरव्यूअर के द्वारा पूछा गया प्रश्न समझ में नही आया तो प्रश्न को विनम्रता पूर्वक दुबारा पूछे।

17. जिस भाषा में आपसे प्रश्न किया जाय, उसी भाषा में उत्तर देने की कोशिश करे. यदि आपकी उस भाषा पर अच्छी पकड़ नही हैं तो जिस भाषा को आप जानते हैं इंटरव्यूअर से इजाजत लेकर उस भाषा में उत्तर दे सकते हैं. उदाहरण के लिए अधिकत्तर टेक्निकल प्रश्न इंग्लिश में पूछे जाते हैं परन्तु आप इंग्लिश में अच्छी तरह एक्सप्लेन (Explain) नही कर सकते तो, हिंदी का प्रयोग कर सकते हैं क्योकि यहाँ पर आपकी टेक्निकल स्किल्स (Technical Skills) को देखा जाता हैं. समय की अनुसार निर्णय ले।

18. हमेशा याद रहे कि ऑफ़िस के  वेटिंगरुम में भी कैमरा लगा हो सकता है इसलिये अन्य लोगों  से बात कम ही करें खासकर जो लोग इंटरव्यु देने आये हैं।

19. 30-40 मिनट पहले नियत स्थान पर पहुंचे क्योंकि बाहर से आने पर सामान्य होने में कुछ वक़्त लगता है और ऑफ़िस का माहौल समझने में भी वक़्त लगता है।

20. खुद के कपड़े  ठीक करने और खुद सामान्य करने के लिये वाश रुम का उपयोग करें।

21. किसी काम के लिये ऑफ़िस बॉय को आर्डर नही करें , पानी का बोतल साथ रखें,पानी पीने से इंटरव्यु की घबराहट कम हो जाती है।

22. अपने इंटरव्यू  के समय के बारे में बार बार स्टाफ से नही पूछें,हडबडी त्याग कर आराम से बैठें।

23. ग्रूमिन्ग पर विशेष ध्यान दें,( बाल,कपड़ें जूते,टाई सेविंग ) कपडे ऐसे नही होने चाहिये कि अभी तुरंत बाज़ार से खरीदा गया हो या आदम जमाने का हो।

24. इंटरव्यू रुम की तरफ झाकने नही जाये।

25. फैक्ट आधारित प्रश्न के उत्तर अगर आपको नही आये तो वहाँ सॉरी सर बोल सकते है लेकिन कॉन्सेप्ट आधारित प्रश्न का जवाब जरूर दें और ध्यान रहे कि उत्तर तार्किक और वर्तमान सन्दर्भो से जुड़ा हो।

ध्यान दें - आपके ज्ञान का महत्व केवल --30%
जेस्चर पोस्चर एटीट्यूड का -20%
कोम्युनिकेसन स्किल-25%
ग्रूमिन्ग- 25%

अब बात करते हैं 1अप्रैल से जिन लोगों का पीसीएस-20 इंटरव्यू है, उनके लिए विशेष :-
               

1-गेट नम्बर 3 से अंदर जाइये मम्मी ,पापा ,दोस्त सबको ले जा सकते है। *(गर्लफ्रैंड ,पत्नी प्रेमिका को भी)*

2-फिर वहां एक गार्ड आपकी स्कैनिंग करेगा बुखार तो नही ,इंटरव्यू  ज्ञाप देखेगा,हाथ मे सैनिटाइजर लगवायेगा,आप फिर अंदर और आपके शुभचिंतक बाहर

3-अंदर एक बड़े हाल में जैसे- सरस्वती हाल में बिठा दिया जाएगा जैसे मेंस में कुर्सी टेबल लगी रहती है उसी तरह फिजिकल डिस्टेन्स बना कर लगाया गया रहेगा।

3- वहा आप लोग के सामने 10 RO टेबल कुर्सी लगा कर बैठे रहेंगे ,आपको बारी बारी से बुलाकर डॉक्यूमेंट चेक करेंगे।

4-एक सेक्शन ऑफिसर घूम घूम कर बताएंगे कि आपको क्या करना है,चपरासी आएगा वो बोलेगा अधिमान्यता पत्र और साक्षात्कार ज्ञाप अलग कर ले,बाकी  अटेस्टेड फ़ोटो आवेदन पत्र, प्रमाणीकृत पत्र,देशना पत्रक , और जो भी बचा मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी वो नत्थी कर देगा।

4- अब आपको RO नाम लेकर बुलायेगा ,जैसे XYZ जी आइए आपका स्वागत है।

5-पहला प्रश्न पूछेंगे की कही नौकरी करते है,वो NOC देखने के लिए पूछते है।

6- दूसरा प्रश्न कहीं किसी भी नाम मे गड़बड़ी तो नही। तो वही अंडर टेकिंग भरवा लेते है।

7-फिर हर फ़ोटो कॉपी से मार्कशीट सर्टिफिकेट मिलाया जाता है,जब हो जाएगा हाथ मिलाएंगे बोलेंगे बेस्ट ऑफ लक।

8-फिर यदि भीड़ होगी तो वही हाल में बिठा देंगे,वरना बगल वाली बिल्डिंग में भेज देंगे जहाँ इंटरव्यू हो रहा होगा।

9- वहा पर तीन सेक्शन अफसर बैठे होंगे, साइन करवाएंगे दो सादी फ़ोटो मांगेंगे ,एक फॉर्म देंगे उसी पर चिपका देना है। यही फॉर्म लेकर आधे लोग को  रूम में और आधे लोग को गैलरी में भेज दिया जाएगा।

10- फिर वही से नाम लेकर बुलाया जाएगा और आपके उंस फॉर्म पर टोकन नम्बर लिख दिया जाएगा।

11- फिर आपके टोकन नम्बर के हिसाब से आपको अर्दली बुलाने आयेगा।

12- वो आपको एक गैलरी से ले जाएगा और जिस बोर्ड में आपका है उसकी बाहर एक कुर्सी पर बिठा देगा।

13- फिर आपका नम्बर आएगा ,आपकी फ़ाइल बाहर ही रहेगी आपके पास सिर्फ टोकन रहेगा,अर्दली गेट खोलेगा।
( इस बार आयोग के पास आपकी फ़ाइल हो सकती है जैसा कि पिछली बार था। पहले नही हुआ करती थी।)

 अंदर भगवान का नाम लेकर घुसिए अभिवादन 
करिए ,हो सकता है वो सुने ही नही,पर अपना काम करिए,वो बोर्ड अध्यक्ष आप से टोकन मांगेंगे। 

बस इंटरव्यू शुरू....

डरिएगा बिल्कुल मत

इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरव्यू  में सफलता हासिल किया जा सकता है।

खुद को मोटिवेट रखें.. निराश ना होवें... धैर्य रखें.. अपने हाथ में सिर्फ तैयारी है।

मैंने अपना नया यू ट्यूब चैनल बनाया है जो उन लोगों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, NET/JRF, TGT, PGT, UPTET, CTET, SSC, RAILWAY , बैंक, पुलिस,लेखपाल, UPSSSC की अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये भूगोल के तथ्यों को जानने के लिये परेशान नही होना पड़ेगा क्योंकि हमारे इस यू ट्यूब चैनल पर आपको सभी तथ्य उपलब्ध कराए जाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री।

कृपया आप हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लें साथ ही वेल आइकन को दबाएं जिससे जैसे ही नया वीडियो अपलोड हो आप तक नोटिफिकेशन पहले पहुँच जाये।

और वीडियो को लाइक और शेयर करें।

जुड़ने के लिये लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/Rtgid5HtEVc

हमेशा नए तथ्य इस वेबसाइट पर आपको मिलते रहेंगे हमेशा इस वेबसाइट को देखते रहें। 
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
और अपने मित्रों  ,सम्बन्धियों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सब लोग लाभान्वित हो सकें।
आप सबका बहुत बहुत आभार।

आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें हम यही प्रार्थना करेंगे।

सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट :- 
www.bhugolvetta.blogspot.com को निरन्तर देखते रहें।

हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।

अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो 


हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।


अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।