बैठक में भर्ती प्रक्रिया पर हुई चर्चा, आगे की तैयारी में लगा शिक्षा सेवा चयन आयोग


शिक्षा सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा
आयोग की तर्ज पर काम करेगा।

इस पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट देनी है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष की बैठक में भर्ती प्रक्रिया,नियम-शर्तें भर्ती के मापदंड आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

अध्यक्ष तथा सदस्यों का भर्तियों की निष्पक्षता तथा पारदर्शिता पर विशेष जोर रहा।

ऐसे में लोक सेवा आयोग की तर्ज तथा मापदंडों पर काम करने तथा भर्तियां करने का निर्णय लिया गया, इसी क्रम में अध्यक्ष ने कमेटी गठित की।

लोक सेवा आयोग कैसे काम करता है, सेवा शर्तें क्या हैं, भर्ती एवं परीक्षा की क्या प्रक्रिया है तथा इसके मानक क्या हैं आदि बिंदुओं पर समिति अध्ययन करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की कल हुए बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु....

सर्वप्रथम आयोग पूर्व में लिए गए असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी, पीजीटी आवेदन की परीक्षा को सम्पन्न कराएगा जिसमें सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उसके बाद टीजीटी, पीजीटी भर्ती के 4163 पदों के लिए पेपर होगा।

ये परीक्षाएं अगस्त या इसके बाद होंगी ऐसी संभावना है क्योंकि अभी चयन आयोग में परीक्षा नियंत्रक, वित्त एवं लेखा सचिव,आयोग की मुकदमे से जुड़े कार्यों के लिए सरकारी वकील और अनेक अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी बाकी है।

जबतक इन सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो जाती तबतक भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायेगी जिसके लिए काफ़ी समय लगेगा। 

तीन वर्षों से UP TET की परीक्षा नहीं हुई है चुनाव के बाद टीजीटी परीक्षा के पहले ही टेट का विज्ञापन देने की बात कही गई है। 

नए टीजीटी, पीजीटी भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन आयोग को पहले से ही प्राप्त हो चुका है इस नई भर्ती के लिए विज्ञापन, पुरानी भर्ती परीक्षा सम्पन्न होने के बाद जारी किया जाएगा जिसमें लगभग 11-12 हजार पद संभावित है।

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की बात की जाय तो बिना UP TET -2024 की परीक्षा हुए नई भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी होगा।

UP TET - 2024 का विज्ञापन जुलाई माह में देने की योजना है और सितंबर माह में परीक्षा कराने पर विचार किया गया है।

टीजीटी, पीजीटी नई भर्ती में बदलते परिदृश्य के अनुसार सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं और पैटर्न यथावत रहेंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।
अथवा नीचे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिंक से जुड़ें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।