जून में जारी होगा रेलवे NTPC भर्ती का विज्ञापन


नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के अंतर्गत (जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर , वाणिज्यिक प्रशिक्षु और स्टेशन मास्टर) जैसे पदों हेतु विज्ञापन जून महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा।

इसकी सूचना रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है। श्री वैष्णव के अनुसार रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे विभाग ने एनुवल वैकेंसी प्रोग्राम (AVP) तैयार किया है।

जिसमे प्रत्येक वर्ष रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा।

इस प्रोग्राम कि शुरुआत इसी वर्ष से की गई है।

इस प्रोग्राम के तहत जनवरी माह में ALP (असिस्टेंट लोको पायलट) तथा अप्रैल माह में  TECH (टेक्निकल) के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था इसी क्रम में जून माह में  NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) तथा अक्टूबर माह में LEVEL-1(ग्रुप -D) के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा।

रेलवे के इस भर्ती प्रोग्राम का उद्देश्य रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाना है।

समय -समय पर जारी इन विज्ञापित पदों के लिए परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)/ रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा किया जाएगा।

परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में होगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।
अथवा नीचे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिंक से जुड़ें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।