MP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 27 फ़रवरी से आवेदन शुरू...

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन हेतु सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) भूगोल (Geography) के कुल 96 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

इसके लिए आवेदन दिनांक 27.02.2025 (दोपहर 12:00 बजे) से लेकर 26.03.2025 (दोपहर 12:00 बजे) तक किया जा सकेगा।

आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएगें अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in तथा www.mppsc.mp.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

अन्य किसी भी प्रकार से भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

शैक्षणिक अर्हता-
(i) कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान भाषाओं, विधाओं के लिए किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/संगत/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर

(ii) उपरोक्त अर्हताओं को पूरा कर लेने के अतिरिक्त, अभ्यर्थियों द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जो कि विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित की जाती है अथवा CSIR द्वारा अथवा इसके समतुल्य सफल किये गए पिरक्षण जिन्हें यू.जी.सी. द्वारा प्रत्यायित किया गया है जैसा कि स्लेट/सेट आदि।
 
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित सेट परीक्षा के सफल अभ्यर्थी ही पात्र होंगे अन्य राज्यों के स्लेट/सेट सफल अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। (ii) उपरोक्त उपधारा (i) एवं (ii) के अंतर्गत जो भी व्यक्त किया गया है- इस सब के बावजूद भी ऐसे अभ्यर्थी जिनको कि यू.जी.सी. नियमन - 2009 के अनुरूप पीएच.डी. डिग्री प्रदान हुई है अथवा बाद में ऐसे विनियमों द्वारा जिन्हें यदि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अधिसूचित किया है। (न्यूनतम मानक एवं विधि जो कि पीएच.डी प्रदान करने के लिए है) ऐसे अभ्यर्थियों को नेट/स्लेट/सेट की पात्रता शर्तों की अनिवार्यता से छूट मिल जाएगी जो विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों अथवा इनके समतुल्य स्थिति वालों की भर्ती एवं नियुक्तियों के लिए निर्धारित की गई है।

निर्धारित पदों की संख्या इस प्रकार है-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 27 फरवरी 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 26 मार्च 2025

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की प्रारम्भ तिथि- 4 मार्च 2025

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि- 28 मार्च 2025

प्रवेश पत्र की उपलब्धता तिथि- 23 मई 2025

लिखित परीक्षा की तिथि- 1 जून 2025

परीक्षा हेतु तथा आवेदन तथा परीक्षा शुल्क मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु ₹250/-

शेष सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों हेतु ₹500/-

आयु सीमा - 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो।

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या दिए गए QR कोड को स्कैन करें -

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇

टेलीग्राम चैनल QR कोड 
👇👇👇👇

असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇

असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप QR कोड 
👇👇👇👇

TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇

TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप QR कोड 
👇👇👇👇







पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।