जानिए क्या होता है Heat Weve ( ताप लहर)
हीट वेव (Heat Wave) ( ताप लहर)
हीट वेव असामान्य रूप से उच्च तापमान की एक परिघटना है यानी किसी स्थान के लिये हीट वेव का अर्थ है वहाँ का तापमान सामान्यतः जितना रहना चाहिए उससे अधिक बढ़ गया हो।
भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में गर्मियों के मौसम के दौरान ऐसी स्थिति बन जाती है।
हीट वेव मुख्यतः मार्च और जून के बीच पाई जाती है कभी कभी इसका विस्तार जुलाई तक भी होता है।
हीट वेव की स्थिति जब होती है तब उत्तरी पश्चिमी भारत में गर्मी के मौसम में उत्तर पश्चिम तथा पश्चिम से पूर्व दिशा में प्रचण्ड गर्म तथा शुष्क हवाएं चलती हैं जिससे वहां का तापमान 38°C से 49°C तक पहुँच जाता है।
गर्म और शुष्क हवा के कारण मौसम कष्टप्रद हो जाता है। कभी-कभी ये इतनी तीव्र होती हैं कि रात में भी इनका प्रभाव बना रहता है।
वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन के कारण लंबे समय तक चलने वाली तथा प्रचंड गर्म लहरों की आवृत्ति में वृद्धि हो रही है।
भारत में मानव स्वास्थ्य पर इसके हानिकारक प्रभावों का अनुभव किया जा रहा है।
मुख्यतः भारतीय मौसम विभाग हीट वेव को लेकर तीन तरह की चेतावनी (अलर्ट) जारी करता है
(1) येलो (पीला) अलर्ट
(2) आरेंज (नारंगी) अलर्ट
(3) लाल (रेड) अलर्ट
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें