जानिये विद्वानों और उनके शब्द से जुड़े प्रश्न जो अधिकांश परीक्षाओं में पूछे जाते हैं



भूगोल के प्रमुख विद्वान व उनके शब्द:-


"भूगोल वस्तुएं कहाँ-कहाँ है का अध्ययन करता है।"
                     -- मार्थे

"इतिहास कब का और भूगोल कहाँ का अध्ययन करता है।"
-- हेटनर

"मानव भूगोल मानव समाजों एवं पृथ्वी के धरातल के पारस्परिक सम्बंधों का संश्लेष्णात्मक अध्ययन है।"
-- फ्रेडरिक रेटजेल

"भौगोलिक तथ्य बदलते नही है किंतु उनका अर्थ विदेशी नीति के अनुसार ही होता है।"
-- निकोलस स्पाईकमैन

" वास्तव में न तो प्रकृति का पूर्ण नियंत्रण है और न ही मनुष्य प्रकृति का विजेता।"
-- ग्रिफिथ टेलर महोदय

"मनुष्य स्वयं समस्या और हल दोनों है प्रकृति तो केवल और केवल उद्देशिका मात्र है।"
-- वाइडल डी ला ब्लाश

"मानव प्रजाति नश्ल को प्रकट करती है सभ्यता को नही।"
-- ग्रिफिथ टेलर महोदय

"मानव प्रजाति एक जैविक संकल्पना होती है न कि सामाजिक सांस्कृतिक संकल्पना।"
-- ए एल क्रोबर

"मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी और चंचल मानव के पारस्परिक परिवर्तनशील सम्बंधों का अध्ययन है।"
-- एलिन चर्चिल शैम्पूल

"मनुष्य पृथ्वी तल की उपज है।"
-- चर्चिल शैम्पूल

"भूगोल मानवीय दर्पण है जो मानव अस्तित्व तथा जीवन के सार को स्पष्ट करता है।"
-- तुआन

"मानव भूगोल मानवीय वर्गो और समाज व प्राकृतिक वातावरण के सम्बंधों का अध्ययन है।"
-- अल्बर्ट डिमांजिया

" मानव भूगोल को मनुष्य और उसके कार्यो के अध्ययन के रूप में देखा जाता है।"
-- डीकेन और पिट्स

"भूगोल भू तल की क्षेत्रीय विभिन्नता का वह अध्ययन है जिसके अन्तर्गत भूमि उपयोग, उद्योग, जनसँख्या आदि का अध्ययन किया जाता है।
-- अमेरिकन शब्दकोश

" भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवर्तन शील स्वरुपों का वर्णन तथा उनकी व्याख्या मानव संसार के रूप में करता है।"
-- रिचार्ड हार्टशोर्न

" भौतिक भूगोल पृथ्वी के भौतिक पर्यावरण का क्रमबद्ध अध्ययन करने वाला विज्ञान है जिसके अंतर्गत स्थलमंडल, जलमंडल, हिममण्डल, वायुमंडल, एवं जीवमंडल का व्याख्यात्मक विवेचन किया जाता है।"
--सविंद्र सिंह

"जलवायु किसी निश्चित क्षेत्र के दीर्घकाल में वायुमंडलीय तत्वों एवं दिन प्रतिदिन की मौसम सम्बन्धी दशाओं का संयुक्त रूप प्रदर्शित करती है।"
-- जी०टी० ट्रिवार्था

"भूगोल के अंतर्गत भू क्षेत्र तथा मानव का अध्ययन किया जाता है।"
-- वुलरीज एवं ईस्ट

"भूगोल एक वृक्ष है जिसकी जड़े भौतिक भूगोल की मिट्टी में स्थित है तथा इसकी शाखाएं मानवीय क्रिया कलाप के पक्ष का अध्ययन करती है।"
-- फिलिप महोदय

" मानवीय संसार के रूप में पृथ्वीतल की विभिन्नता का क्रमबद्ध ज्ञान भूगोल है।"
-- ब्रोएक

"संसाधन पर्यावरण की वे विशेषतायें है जो मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति में सक्षम मानी जाती है जैसे ही उन्हें मनुष्य की आवश्यकताओं और क्षमताओं द्वारा उपयोगिता प्रदान की जाती है।"
-- ई०डब्ल्यू० जिम्मरमैन

" संसाधन वह कोई भी वस्तु है जो मानवीय आवश्यकताओं और इच्छाओं की पूर्ति करता है।"
-- जेम्स फिसर

"मौलिक रूप से संसाधन वातावरण की वे प्रक्रियाएं है जो मानव के उपयोग में आती है।"
-- स्मिथ एवं फिलिप्स

"संसाधन मानवीय इच्छा प्रतिभा तथा श्रम का फल है जो अक्रिय प्राकृतिक तत्वों पर लगाया जाता है।"
-- जेलेंसिकी

"मनुष्य के लिये प्रकृति का स्थान एक सलाहकार मात्र से अधिक नही है।"
-- वाइडल डी ला ब्लाश



आप सभी लोग वेबसाइट देखने के साथ साथ नोट्स बनाते चलें जिससे आपके पास नोट्स में तथ्य एकत्रित हो जाएगा जो आगे की परीक्षाओं में काम आएगा।

हमेशा नए तथ्य इस वेबसाइट पर आपको मिलते रहेंगे हमेशा इस वेबसाइट को देखते रहें। 

और अपने मित्रों  ,सम्बन्धियों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सब लोग लाभान्वित हो सकें।
आप सबका बहुत बहुत आभार।

आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें हम यही प्रार्थना करेंगे।

सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट  www.bhugolvetta.blogspot.com को निरन्तर देखते रहें।

हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।

अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो 

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।


अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।