नवनिश्चयवाद क्या है?
नवनिश्चयवाद
इस विचारधारा को 1951 में ग्रिफिथ टेलर महोदय ने अपनी पुस्तक 20 वी शताब्दी में भूगोल में विकसित किया।
इस विचारधारा को अमेरिकन ऑस्ट्रेलियन विचारधारा भी कहा जाता है।
इस विचारधारा को अलग अलग विद्वानों ने अलग अलग नाम दिये हैं:-
{1} ग्रिफिथ टेलर नवनिश्चयवाद, वैज्ञानिक निश्चयवाद,
रुको और जाओ निश्चयवाद
{2} कार्ल सावर आधुनिक निश्चयवाद
{3 } जार्ज टेंथम क्रियात्मक सम्भववाद
{4} O.H.K. स्पेट लगभग सम्भववाद
{5 } उलमैन व कार्टर सामाजिक निश्चयवाद
इस विचारधारा के समर्थक विद्वान
[1] अमेरिकन विचारक
ग्रिफिथ टेलर ,हटिंगटन ,कार्ल सावर।
IMP:- हटिंगटन पहले निश्चयवादी था व कार्ल सावर पहले सम्भववादी था फिर ये दोनों नवनिश्चयवाद में विश्वास करने लगे।
[2] ब्रिटिश सम्प्रदाय
O.H.K.स्पेट, रॉक्सबी, फ्लूअर ,हरबर्टसन।
IMP :- रॉक्सबी और फ्लूअर पहले सम्भववादी थे बाद में नवनिश्चयवादी हो गए।
वहीं हरबर्टसन पहले निश्चयवाद में फिर सम्भववाद में फिर नवनिश्चयवाद में विश्वास करने लगे।
[3] अन्य विद्वान:-
जार्ज टेंथम, रोजर मिंसुल, डोकूचायेव, आदि।
* ग्रिफिथ टेलर ने निश्चयवाद की आलोचना करते हुए उसे आउटडेटेड या ओल्ड फैशन्ड डिटरमिनिज्म कहा है।
टेलर के अनुसार:-
"मानव के सामने बुद्धिमानी और बेवकूफी दोनों विकल्पों में से चयन करने का मौका है।"
आप सभी लोग वेबसाइट देखने के साथ साथ नोट्स बनाते चलें जिससे आपके पास नोट्स में तथ्य एकत्रित हो जाएगा जो आगे की परीक्षाओं में काम आएगा।
हमेशा नए तथ्य इस वेबसाइट पर आपको मिलते रहेंगे हमेशा इस वेबसाइट को देखते रहें।
और अपने मित्रों ,सम्बन्धियों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सब लोग लाभान्वित हो सकें।
आप सबका बहुत बहुत आभार।
आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें हम यही प्रार्थना करेंगे।
वेबसाइट देखने के लिए आप सबका हृदय से धन्यवाद।
हमारा प्रयास क़ि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S .प्रयागराज
अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद